ETV Bharat / state

BJP IT Cell Member Threatened : बाड़मेर में भाजपा नेता को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा...जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 7:19 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां (BJP IT Cell Member Threatened) मिल रही हैं. अलग-अलग नंबरों से उनके पास लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी.

Rajasthan BJP Leader Threatened
भाजपा नेता भूर सिंह

बाड़मेर. उदयपुर घटना के बाद (Udaipur Murder Case) सोशल मीडिया पर आंतकवाद के खिलाफ पोस्ट करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की आईटी सेल के संयोजक भूर सिंह राजपुरोहित को जान से मारने की धमकियां मिली रही हैं. उन्हें अज्ञात लोगों ने फोन कर परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद भूर सिंह ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी शिकायत दी. जिले के ग्रामीण थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.

भूर सिंह राजपुरोहित ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया में जिहादियों का आर्थिक बहिष्कार (Rajasthan BJP Leader Threatened) करने से जुड़ी पोस्ट डाली थी. जिसके बाद से उन्हें फोन कर धमकाया जा रहा है. मंगलवार रात को भी फोन पर धमकी दी गई कि 24 घंटे में मार देंगे. घर में आकर बम विस्फोट करेंगे. भूर सिंह ने बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सअप कॉल आ रहे हैं. एक कॉल को दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर पुलिस के समक्ष पेश किया है.

भाजपा नेता भूर सिंह ने क्या कहा...

धमकी दी जा रही है कि फेसबुक पोस्ट डिलीट नहीं की तो जान से मारे देंगे. भूर सिंह ने बताया कि उनके पास आज बुधवार को फोन आया कि 24 घंटे में परिवार सहित खत्म कर देंगे. भूर सिंह ने बताया कि मैनें कोई असंवैधानिक टिप्पणी नहीं की है. मैंने लिखा था कि आतंकवादी मानसिकता को खत्म करने के लिए जेहादियों का आर्थिक बहिष्कार करें. जिसको लेकर मुझे फोन कॉल आए हैं. भूर सिंह के अनुसार उन्हें इंटरनेट कॉल और WhatsApp Call आए. 1 जुलाई से अब तक पचास से ज्याद कॉल आ चुके हैं. इनमें कई विदेशी नंबर के थे.

Tweet of Rajpurohit Samaj
राजपुरोहित समाज का ट्वीट

पढे़ं : Threat Call To Rajendra Rathore: विधायक राजेंद्र राठौड़ को मिली 'देख लेने' की धमकी, पुलिस कर रही कॉलर को ट्रेस

समाज ने सीएमओ से मांगी सुरक्षा : भूर सिंह की सुरक्षा को लेकर राजपुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर (Demand from Rajasthan Government) सुरक्षा की गुहार की है. उसमें लिखा है कि समय रहते असामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. कुछ अनहोनी होती है तो इसके लिए पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.

Last Updated :Jul 7, 2022, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.