ETV Bharat / state

बाड़मेर में डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल, एक कॉल पर घर बैठे-बैठे मिलेगी रसद सामग्री

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 11:19 AM IST

लोगों के घरों तक किराने का सामान पहुंचाने के लिए बाड़मेर प्रशासन और रसद विभाग ने डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल की है. शहर में अब डाक विभाग और रसद विभाग लोगों के फोन पर ऑर्डर लेकर उनके घरों तक किराणा पहुंचाने का काम करेंगे. आमजन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सामान मंगवाने के लिए आर्डर दे सकते हैं.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में रसद सामंग्री की होम डिलीवरी, बाड़मेर में कोरोना का असर, barmer news, effect of corona in barmer, home delivery of household products in barmer
फोन पर घर बैठे-बैठे मिलेगी रसद सामंग्री

बाड़मेर. राजस्थान में लॉकडाउन लगे हुए 22 दिन हो चुके है. सरकार और प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने और लोगों को इससे हो रही परेशानियों का निवारण करने के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों के घरों तक किराने का सामान पहुंचाने के लिए बाड़मेर प्रशासन और रसद विभाग ने डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल की है. शहर में अब डाक विभाग और रसद विभाग लोगों से फोन पर ऑर्डर लेकर किराणा के सामान की होम डिलीवरी करेंगे.

बाड़मेर में डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि, कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर खाद्य विभाग के निर्देशों का पालन कर बाड़मेर शहर के किराना थोक और खुदरा विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया गया है. बाडमेर शहर के लोगों के लिए भारतीय डाक सेवा के तीन कार्मिकों और संबंधित क्षेत्र के पोस्ट मैन को अधिकृत किया गया है. शहर के लोगों को अपने क्षेत्र के कार्मिक को फोन कर सामान की सूची देनी होगी. इसके बाद ये कार्मिक आमजन से प्राप्त किराना सामान की सूची दुकानदार और संबंधित पोस्ट मैन को उपलब्ध करवाएंगे. किराना दुकानदार और संबंधित पोस्टमैन मंगवाई गई सामग्री और उसका भुगतान बिल तैयार कर होम डिलीवरी के जरिए संबंधित उपभोक्ताओ के घर सामान पहुंचाएंगे.

पढ़ेंः जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive

आमजन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सामान मंगवाने के लिए आर्डर दे सकते हैं. वार्ड संख्या 1 से 20 के लिए दीपक कुमार के मोबाइल 9460048123, वार्ड 21 से 40 के लिए ललित मालू 9462794393 और वार्ड 41 से 55 के लिए वासुदेव सोनी के मोबाइल 9413183554 पर किराना सामान संबंधित आर्डर देने के लिए संपर्क किया जा सकता है.
बाईट : अश्वनी गुर्जर, जिला रसद अधिकारी बाड़मेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.