ETV Bharat / state

बाड़मेरः मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा ने लिया बालोतरा रिफाइनरी कार्यों का जायजा

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:15 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में बन रहे देश के सबसे बड़े ऑयल रिफाइनरी के कार्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा निर्माण स्थल पर पहुंचे. शर्मा ने उपखंड अधिकारी के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

Pachpadra refinery work inspection, मुख्यमंत्री सलाहकार गोविंद शर्मा, ऑयल रिफाइनरी का निरीक्षण
पचपदरा रिफाइनरी का निरीक्षण

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट, रिफाइनरी के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा बुधवार को बालोतरा पहुंचे. उन्होंने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के साथ पचपदरा रिफाइनरी स्थल पहुंच चल रहे रिफायनरी के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया.

पचपदरा रिफाइनरी का निरीक्षण

बता दें कि राजस्थान का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रिफायनरी के कार्य में साल 2020 शुरू होने के बाद तेजी आई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य के बजट में रिफाइनरी को लेकर बड़ी बात भी कही. रिफाइनरी को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री गहलोत गम्भीर नजर आ रहे हैं. प्रत्येक माह अपने निजी सलाहकार को पचपदरा भेज कार्यो की जानकारी ले रहे है. उसी को लेकर गोविंद शर्मा ने रिफाइनरी स्थल पचपदरा पहुंच कर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

ये पढ़ेंः उतर पश्चिम रेल्वे महाप्रबंधक ने किया बालोतरा का दौरा, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

गोविंद शर्मा ने रिफाइनरी स्थल पर चल रहे अलग-अलग कार्यों का एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ मौका मुआयना भी किया. साथ ही कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी ली. बता दें कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनरी थार नगरी बाड़मेर के पचपदरा में लगने वाली है. साल 2022 अक्टूबर को रिफाइनरी शुभारंभ का लक्ष्य रखा है. उसको पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लगातार कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही प्रगति की रिपोर्ट लेने की बात कही.

जिला कलक्टर ने किया वार्षिक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने अंशदीप ने पुलिस थाना पचपदरा, उपखंड कार्यालय और उप कारागृह का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलक्टर अंशदीप बाड़मेर से सीधे पुलिस थाना पचपदरा पहुंचे जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण कर जानकारी ली. उसके बाद बालोतरा स्तिथ उपखंड कार्यालय का निरीक्षण दिया. इसके बाद उप कारागृह का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने बंदियों से समस्याओं के बारे में पूछा. साथ ही कारागृह कार्मिकों से भी समस्याएं पूछी.

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, District Collector inspection
जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

ये पढ़ेंः बाड़मेरः योग्यता और सुविधाओं को लेकर जिले के 2 सरकारी स्कूल अव्वल, 16 विद्यार्थियों को मिला लेपटॉप

जेलर गंगाराम विश्रोई ने बताया कि जेल में बारिश के दौरान पानी भरता है. इससे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है. मापदण्ड के अनुसार जेल छोटी है. इस पर भवन निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करवाएं. इस दौरान सभापति सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.