ETV Bharat / state

बाड़मेर : चौहटन में प्रशासन ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली, दिया ये संदेश

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:28 PM IST

बाड़मेर के चौहटन में मंगलवार को प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया.

Corona awareness rally in chauhtan, चौहटन में कोरोना जागरूकता रैली
चौहटन में कोरोना जागरूकता रैली

चौहटन (बाड़मेर). क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालाना करने के लिए जागरूक किया गया. इस रैली के माध्यम से प्रशासन ने मुख्य बाजार और गांवों से आने वाले लोगों को बचाव उपायों की जानकारी से अवगत करवाया. रैली में स्वयं एसडीएम भवानी सिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक नारायण सिंह, थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई, बीसीएमओ डॉ. रामजीवन विश्नोई, विकास अधिकारी छोटूसिंह काजला सहित कई कार्मिक और कस्बेवासी मौजूद रहे.

पढ़ेंः दीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन

उन्होंने आमजन को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान एसडीएम भवानी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है, जब तक दवाई नहीं बनती, तब तक कोई ढिलाई या लापरवाही भी नहीं बरतनी चाहिए.

बाड़मेर में पुलिस जवानों ने कोरोना को लेकर निकाली जागरूकता रैली...

प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए गहलोत सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. जिसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस बीच बाड़मेर शहर में पुलिस द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को एसडीएम नीरज मिश्रा डीएसपी महावीर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.