ETV Bharat / state

बाड़मेर: 5 से अधिक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 1 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:58 PM IST

बाड़मेर पुलिस इन दिनों आरोपियों की धरपकड़ को लेकर खास अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर के सदर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बाड़मेर के सदर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर में चोरी  क्राइम इन बाड़मेर  धरपकड़ अभियान  चोरी की वारदात  Theft incident  Grab campaign  Crime in Barmer  Theft in Barmer  Barmer News
बाड़मेर सदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बाड़मेर. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार जिले में चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर सदर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर सदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ईश्वरदास जटिया निवासी जोगियों की दड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया, 12 मार्च की रात में किसी अज्ञात चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़कर रोकड़ रुपए और अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया. जांच में विशेष टीम ने प्रकरणों का खुलासा करने में सफलता हासिल की. पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए.

यह भी पढ़ें: अलवर: 7 दिन के अंदर 2 मिनी ट्रक चोर गिरफ्तार, Truck बरामद

मामले को लेकर पुलिस ने रमेश जोगी निवासी जोगियों की दड़ी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ इस चोरी को करना स्वीकार करने के साथ आधा दर्जन और नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया. वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.