ETV Bharat / state

Accident In Barmer: एसयूवी कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, हादसे में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत...पीएम ने जताया दुख

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 12:26 AM IST

सोमवार रात गुड़ामालानी मेगा हाइवे पर एसयूवी कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत (Accident In barmer) में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की जान चली गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Accident In Barmer
एसयूवी कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत

बाड़मेर. सोमवार रात बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा (Accident In barmer) हो गया. जिसमें एसयूवी कार और ट्रेलर आपस में भिड़ गए. हादसे में एसयूवी कार सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत (8 members of a family died) हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा दुल्हन के घर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

खुशियां मातम में बदल गई!: जानकारी के अनुसार जालौर जिले के सांचौर के रहने वाले एक ही परिवार के लोग एसयूवी कार में सवार होकर बीती रात गुड़ामालानी बारात में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. लेकिन 8 किलोमीटर पहले ही एसयूवी कार को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 गंभीर घायलों को गुड़ामालानी सरकारी अस्पताल में लाया गया जिसमें 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं एक गंभीर घायल को सांचौर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस के मुताबिक सभी के शवों मोर्चरी में रखवाया गया है.

2 बच्चों समेत 8 की गई जान

पढ़ें-Road Accident in Barmer: बोलेरो कैंपर और स्कॉर्पियो के बीच भिड़ंत, 2 की मौत...24 घायल

दिल दहलाने वाली तस्वीर: भीषण भिड़ंत का अंदाजा उन तस्वीरों और वीडियो से ही लगाया जा सकता है जिसमें साफ दिख रहा है कि एसयूवी का फ्रंट पार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कार के दरवाजे से लेकर स्टीयरिंग तक अपने नीयत स्थान से उखड़े हुए हैं.

मृतकों के नाम- हादसे में मौके पर पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम निवासी खारा जालोर, पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम निवासी खारा जालोर, भागीरथराम (38) पुत्र पोकराराम निवासी जुजाणी भीनमाल, प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम निवासी गोलिया रागेश्वरी बाड़मेर, मनीष (12) पुत्र पूनमाराम निवासी खारा जालोर और प्रिंस (5) पुत्र मांगीलाल निवासी सेड़िया जालोर की मौके पर मौत हो गई. जबकि मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम निवासी सेड़िया और बुधराम (40) पुत्र कानाराम (जालोर जिले में कार्यरत हेड कांस्टेबल) खरड़ा जालोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर घायल प्रकाश (20) पुत्र हरजीराम निवासी सेड़िया जालोर का इलाज चल रहा है.

वन मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख- वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने इस सड़क हादसे पर कर दु:ख जताया है. वन मंत्री चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- '8 व्यक्तियों की मौत और अन्य के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर से दिवंगतों की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुःखः जिले के गुढ़ामालानी में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे.

Last Updated : Jun 8, 2022, 12:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.