ETV Bharat / state

रेगिस्तान होगा रोशन : सौभाग्य योजना के तहत मरुस्थल के 5 घरों की ढाणी को भी मिलेगा बिजली कनेक्शन

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:17 PM IST

मंत्री कैलाश चौधरी सौभाग्य योजना
मंत्री कैलाश चौधरी सौभाग्य योजना

बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के विद्युतीकरण से वंचित गांवों-ढाणियों में जल्द से जल्द सौभाग्य योजना के तहत बिजली मिलेगी. इसके लिए 20 घरों के समूह की अनिवार्यता को घटकार 5 घर समूह कर दिया गया है.

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से जैसलमेर-बाड़मेर के गांवों में विद्युतीकरण की मांग को लेकर मुलाक़ात की थी.

बिजली कनेक्शन से वंचित घरों को विद्युतीकरण योजना से जोड़ने के लिए 20 घरों का समूह होना अनिवार्य शर्त थी, लेकिन पहाड़ी इलाकों में इन घरों की संख्या 5 कर दी गई थी, ताकि बिजली से वंचित लोगों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिल सके.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से मिलकर कैलाश चौधरी ने जैसलमेर-बाड़मेर के गांवों-ढाणियों के लिए घर समूह की संख्या पहाड़ी इलाकों की तरह 5 करने और सौभाग्य योजना का लाभ देने का मांगपत्र रखा था. ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के मांगपत्र का संज्ञान लेते हुए विद्युतीकरण योजना के अनुसार प्रस्तावित ग्रुपों में 20 घरों की संख्या के मानक में छूट देते हुए पहाड़ी क्षेत्रों की तरह ही मरुस्थलीय क्षेत्रों में भी 5 घरों के मानक समूह को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

पढ़ें- उपचुनाव में कांग्रेस अपने काम के बूते जनता के बीच जाएगी, राजस्थान में गहलोत ही रहेंगे CM : भंवर सिंह भाटी

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ऊर्जा मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. चौधरी ने कहा कि सराहनीय कदम से निश्चित रूप से संसदीय क्षेत्र के विद्युतीकरण से वंचित घरों में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने के अभियान को गति मिलेगी.

जैसलमेर से विमान सेवाएं होंगी बहाल

सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की ओर से जैसलमेर हवाई अड्डे पर कोरोना महामारी से प्रभावित विमान सेवाएं शुरू करवाने को लेकर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए पत्र और उसमें उठाई गई मांग का सुखद परिणाम मिला था. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोरोना महामारी को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद अब जैसलमेर में स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जैसलमेर से अन्य शहरों को जोड़ने वाली विमान सेवाएं सुचारू रूप से पुनः संचालित करने को लेकर आग्रह किया था.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की इस मांग का संज्ञान लेते हुए जैसलमेर से विमान सेवाएं बहाल करने को लेकर जैसलमेर से अहमदाबाद की विमान सेवा 1 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की और जल्द ही अन्य शहरों को जोड़ने वाली विमान सेवाएं भी शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.