ETV Bharat / state

Road Accident in Barmer: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 लोगों की मौके पर मौत

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:09 AM IST

बाड़मेर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट (Road Accident in Barmer) गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा उनका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

road accident in Barmer
ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 2 लोगों की मौके पर मौत

बाड़मेर. जिले में सोमवार को एक भरा ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूट गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Barmer) गई. इस हादसे में 2 लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जिले में सिणधरी जालौर हाईवे के हुडू फांटे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक अचानक टूट गया. जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की दबने से मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी था जिसे मामूली चोटें आई थी. लेकिन उसे मामूली इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि मृतकों की पहचान मिठौड़ा निवासी कुपाल सिह और खीमसिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें. Road Accidents in Rajasthan: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे, 5 महीने में 4780 लोगों ने गंवाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.