ETV Bharat / state

बाड़मेर: लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 11 लोग गिरफ्तार, 143 वाहनों पर ठोका जुर्माना

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:45 PM IST

लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एमवी एक्ट के तहत 143 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर 9600 का जुर्माना भी वसूला. साथ ही 53 वाहनों को जब्त किया.

violating lock down in Barmer, लॉक डाउन का उल्लंघन गिरफ्तार
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 11 गिरफ्तार

बाड़मेर. जिले में लॉक डाउन और धारा 144 लागू है. जिसको लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने सोमवार को जिले में 11 लोगों को धारा 144 के उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 11 गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर घूमते पाए जाने पर 143 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9600 रुपए का जुर्माना वसूला. वहीं साथ ही 53 वाहनों को जब्त भी किया है.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॉकडाउन के चलते और धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आमजन से सहयोग करने की अपील की गई थी.

बावजूद इसके लोग अकारण वाहनों पर घूमते पाए जाने पर पुलिस ने 143 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9600 का जुर्माना वसूल किया. साथ ही 53 वाहनों को जब्त किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में लॉकडाउन और धारा 144 के तहत जिले की सीमाएं सील कर दी गई है. अब केवल सामान लाने वाली गाड़ियां और मेडिकल विशेष पास के जरिए ही जिले में आ पाएंगे.

पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले

वहीं पूरे जिले से मिले फीडबैक के अनुसार लॉक डाउन के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में है और अच्छे से लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. बहुत कम लोग हैं जो घरों से निकल रहे हैं. बिना कोई काम के निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.