ETV Bharat / state

ससुर की जमीन के लिए दो दामाद में आपस में भिड़े, एक की मौके पर ही मौत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 7:18 PM IST

Crime News: जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू को मौत के घाट उतार दिया. घटना अंता के अमलसरा गांव की है.

murder in land dispute
murder in land dispute

जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति मौत

अंता (बारां). अंता थाना क्षेत्र के अमलसरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो लोगों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों आपस में रिश्तेदार थे. इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करावाया.पुलिस ने मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया है.

अंता थाना पुलिस के एएसआई संपत राज वैष्णव ने बताया की खेत पर काम करने के दौरान हुई बहस के बाद दोनों आपस में भिड़ गए. और मारपीट शुरू कर दी. झगड़े के दौरान धारदार हथियार से चोट लगने के कारण अमलसरा निवासी 48 वर्षीय रामकिशन भील की मौत हो गई. मृतक रामकिशन का शव अंता अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें-गैंगरेप कर नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, परिवार ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग

जमीन के हिस्से को लेकर था विवाद: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक दोनो में साढ़ू का रिश्ता है. उनके ससुर का कोई लड़का नहीं है, सिर्फ 3 लड़कियां ही हैं. मृतक के ससुर ने अपने हिस्से की जमीन अपनी तीनों लड़कियों को दे रखी है. दोनों में ससुर द्वारा दी गई जमीन के हिस्से को लेकर हमेशा विवाद रहता था. शनिवार को दोनों के बीच खेत पर काम के दौरान जमीन के हिस्से को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. फिलहाल आरोपी हत्या के बाद फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.