ETV Bharat / state

शाहबाद में आभूषण की दुकान में चोरी, सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:36 AM IST

शाहबाद में एक सुनार की दुकान में चोरी हो गई. 10-12 चोरों ने घर में बने दुकान पर धावा बोलकर सोने-चांदी की जेवरात चोरी कर ली. पीड़ित सुनार ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

theft in goldsmith shop, शाहबाद न्यूज
शाहबाद में आभूषण की दुकान में चोरी

शाहबाद (बारां). कस्बाथाना कस्बे में चोरों ने एक सुनार के दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार कस्बाथाना आगर रोड निवासी अरविंद सोनी की दुकान में चोरों ने चोरी कर ली. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है.

जानकारी के अनुसार दुकान में अज्ञात चोर शटर तोड़कर घुस गए. दुकानदार अरविंद सोनी ने बताया कि दुकान में ग्राहकों के रिपेयरिंग का सामान रखा था. जिसमें 2 जोड़ी चांदी के कड़े, लगभग 500 ग्राम वजनों के पायल, लगभग 250 ग्राम ताबीज चाकू, चांदी की लगभग 50 ग्राम साथ ही सोने के कांटे, बाली, टॉप्स चोरी कर ले गए. साथ ही इसी के साथ एक एलईडी टीवी सहित गल्ले में रखे 5 से 7000 रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

जानकारी के अनुसार 10 से 12 बदमाश बताए जा रहे हैं. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित के पड़ोसियों ने बताया कि दुकान के बाहर दस से बारह लोग नजर आए तो पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और पुलिस ने चोरों की काफी तलाश की लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें. जयपुर पुलिस ने लूट के मामले में 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार...फिल्म देखकर सीखा वारदात को अंजाम देना

बता दें कि शाहबाद उपखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर विगत दिनों भी चोरी की घटनाएं घटित हुई थी. उनका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. उसके बाद फिर कस्बाथाना कस्बे में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से चोरों की धरपकड़ नहीं की जा रही है. इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.