ETV Bharat / state

स्टेयरिंग फेल : बारां में NH-27 पर अमोनिया से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हासदा टला

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:56 PM IST

बारां के नेशनल हाइवे-27 पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. गनीमत यह रही, कि समय रहते ड्राइवर ने टैंकर कूदकर अपनी जान बचा ली.

अंता में पलटा टैंकर, अंता बारां की ताजा खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, anta baran news in hindi, tanker turned in baran
गैस से भरा टैंकर पलटा

अंता (बारां). कस्बे में शनिवार के दिन अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर पलट गया. यह टैंकर कोटा से अमोनिया गैस लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. रास्ते में नेशनल हाइवे-27 पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण टैंकर हाइवे से नीचे खेत में पलटी खा गया.

गैस से भरा टैंकर पलटा

गनीमत रही, कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से नीचे कूद गया और जान बचाई. घटना शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे के की बताई जा रही है. टैंकर के ड्राइवर तौहीन ने बताया, कि वह गड़ेपान के पास से अमोनिया गैस भरा कर टैंकर को सोलापुर महाराष्ट्र ले जा रहा था. ऐसे में नेशनल हाइवे पर स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण टैंकर पल्टी खाते हुए खेत में जा गिरा.

यह भी पढे़ं- महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, बोले- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा

इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है. टैंकर में अमोनिया गेस भरी होने तथा नेशनल हाइवे के किनारे टैंकर के पल्टी खाने के बाउजूद पुलिस प्रशासन ने 2 घंटे तक कोई सुध नहीं ली. यह तो गनीमत रही, कि गैस का रिसाव नहीं हुआ, वरना मुसीबत बढ़ सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.