ETV Bharat / state

पर्यटकों को लुभा रहा सोरसन ब्राह्मणी मंदिर, रविवार को पिकनिक मनाने वालों का लगा रहता है तांता

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:52 PM IST

बारां का सोरसन ब्राह्मणी मंदिर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को यहां पर बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने वालों का तांता लगा रहता है.

sorsan brahmni temple, sorsan becomes tourists place, सोरसन ब्राह्मणी मंदिर

अंता (बारां). सोरसन ब्रह्माणी माताजी इन दिनों पर्यटन स्थल बना हुआ है. छुट्टी के दिनों में यहां पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. यहां पर स्थित झरने के बहते पानी के नजारे को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. ऐसे में इस झरने मे स्नान करते हुए युवक अठखेलियाँ करते हुए नजर आते है.

सोरसन ब्राह्मणी मंदिर बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें: पेशी के लिए लाया गया आरोपी फरार, एक घंटे के बाद मिला

वहीं दूसरी ओर सोरसन अभ्यारण क्षेत्र में विचरण करते हिरणों के नजारे को देखकर यहां आने वाले लोग रोमांचित हो उठते हैं. ब्रम्हाणी माताजी मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर देवी की पीठ पूजी जाती है. यहां पर वर्षों से अखंड ज्योत कायम है.

लोगों की ऐसी मान्यता है कि माता के दर्शन करने से कष्टों का निवारण होता है. सोरसन ब्राह्मणी माता स्थान की ख्याति दिनों दिन बड़ रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देकर इस स्थान के विकास के लिए योगदान करना चाहिए.

Intro:बारां जिले का सोरसन ब्राह्मणी मंदिर स्थान इन दिनों आकर्षक का केंद्र बना हुआ है ।रविवार को यहां पर बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने वालो का तांता लगा रहता है ।Body:अंता (बारा) सोरसन ब्रह्माणी माताजी स्थान इन दिनों पर्यटन स्थल बना हुआ है । छुट्टी के दिनों में यहां पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। यहां पर स्थित झरने के बहते पानी के नजारे को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है ।ऐसे में इस झरने मे स्नान करते हुए युवक अठखेलियाँ करते हुए नजर आते है । वही दूसरी ओर सोरसन अभ्यारण क्षेत्र में विचरण करते हिरणों के नजारे को देखकर यहां आने वाले लोग रोमांचित हो उठते हैं ।ब्रम्हाणी माताजी मंदिर इसलिए भी खास माना जाता है कि यहां पर देवी की पीठ की पूजा होती है । यहां पर वर्षों से अखंड ज्योत कायम है ।लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहां पर आकर माता जी के दर्शन करने से कष्टों का निवारण होता है ।Conclusion:सोरसन ब्राह्मणी माता स्थान की ख्याति दिनों दिन बड़ रही है ।सरकार को इस ओर ध्यान देकर इस स्थान को विकसित करने में योगदान करना चाहिए

बाइट - सोना शर्मा ,पर्यटक
बाइट-कन्हैया शर्मा पर्यटक
बाइट -राकेश शर्मा पर्यटक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.