ETV Bharat / state

बारांः शाहबाद में गर्भवती मिली कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में Zero Mobility घोषित

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:06 AM IST

शाहबाद के पाजनटोरी गांव में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिली है. जिसके बाद इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से सैंपलिंग का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.

Corona in baran, शाहबाद न्यूज
गर्भवती मिली कोरोना पॉजिटिव

शाहबाद (बारां). शाहबाद के पाजनटोरी गांव की एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित के इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है. वहीं महिला को कोटा के जेक लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.

गर्भवती मिली कोरोना पॉजिटिव

पाजनटोरी गांव में एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम, ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर आरिफ शेख, तहसीलदार, विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा और पुलिस मौके मौकी पर पहुंची. जिसके बाद संक्रमित के घर के आसपास के 500 मीटर के इलाके को जीरो मोबिलिटी घोषित करके बैरिकेड्स लगाया गया है. ब्लॉक सीएमएचओ आरिफ शेख ने बताया कि गांव के करीब 17 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जो संक्रमित के आसपास के क्षेत्र में रहते हैं.

हालांकि, महिला को कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं महिला की डिलीवरी के लिए उसे देवरी कस्बे के अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे केलवाड़ा के लिए रेफर किया गया. वहां से गर्भवती को बारां जिला चिकित्सालय के बाद कोटा के लिए रेफर किया, जहां पर महिला ने 7 महीने के बच्चे को जन्म दिया.

प्रशासन सजग रहने की कर रहा अपील

पाजनटोरी गांव की महिला के कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. चिकित्सा विभाग की टीम सैंपलिंग करने में जुटी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. शाहबाद क्षेत्र में कोरोना का यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस है. चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन कोरोना को लेकर लोगों से अपील कर रहा है कि वे सजग और जागरूक रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.