ETV Bharat / state

बारां: अंता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सिर्फ अधिकारी रहे मौजूद

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:17 PM IST

देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में अंता में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार रंगारंग कार्यक्रमों की झलक देखने को नहीं मिली. सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा ही गीत गान प्रस्तुत किए गए.

Celebration of Independence Day, देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न
देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

अंता (बारां). कस्बे में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रजत विजयवर्गीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया. बाद में महिला कर्मचारियों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए. वहीं एकल नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरतने पर जोर भी दिया गया.

देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीओ रजत विजय वर्गीय ने कहा कि शनिवार को कोरोना के कारण पूरा देश इसकी चपेट में है. ऐसे में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें. आवश्यक कार्य हो, तभी मास्क लगाकर बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

पढ़ेंः 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने इस मौके पर कस्बे को गन्दगी से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों से अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे. इससे पूर्व कार्यकम में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कर प्रवेश दिया गया.

पढ़ेंः पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण, सफाई कर्मचारियों को मिठाई देकर की हौसला अफजाई

कार्यक्रम के दौरान डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह, विकास अधिकारी मजहर इमाम, थानाधिकारी उमेश मेनारिया, पालिकाध्यक्षा कृष्णा मेहरा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.