ETV Bharat / state

राज्यपाल मिश्र ने प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय का किया लोकार्पण, कहा- युवाओं को शिक्षा को कौशल विकास में बदलना होगा

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:54 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को बारां पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक (Governor Kalraj Mishra in Baran) प्रताप सिंह सिंघवी के पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय का लोकार्पण भी किया. यहां उन्होंने

Inauguration of Prem Singh Singhvi College
Inauguration of Prem Singh Singhvi College

बारां. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को बारां जिले के छिपाबड़ोद (Governor Kalraj Mishra in Baran) पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी की मूर्ति का अनावरण और प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय का लोकार्पण भी किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित उन्होंने सबसे पहले संविधान के 12 अनुच्छेद को पढ़कर सुनाया और सभी लोगों को उसका पालन करने की सलाह दी. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति हर क्षेत्र में अच्छा काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि लोग गांव से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है. पढ़-लिख कर युवाओं को गांव में ही अच्छे से खेती-बाड़ी व छोटे-छोटे उद्योग लगाने चाहिए.

पढ़ें. जैन विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने की शिरकत, कहा- शिक्षा के साथ विद्यार्थी को विनम्र होना चाहिए

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि युवाओं को शिक्षा को कौशल विकास में बदलना होगा. मुझे उम्मीद है कि स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय (Prem Singh Singhvi College in Baran) इस क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा. उन्होंने छोटे से देश बर्मा (म्यान्मार) का उदाहरण देते हुए कहा कि बर्मा (म्यान्मार) छोटा सा देश है, वहां कोई व्यक्ति बेरोजगार नहीं है. मंच से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. वही मंच से उन्होंने क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी की भी तारीफ की.

राज्यपाल के आगमन पर महाविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, एसपी कल्याण मीणा, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया. बारां पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.