ETV Bharat / state

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने वाले उप प्रधान समेत चार गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 9:39 AM IST

Accused of murderous attack on BJP leader arrested
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला के आरोपी गिरफ्तार

बारां में भाजपा नेता श्यामबाबू राठौर पर हमले के उप प्रधान सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में एक अन्य मामले में कार चालक की ओर से नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल को कुचलने के प्रयास का मामला भी सामने आया है.

बारां. जिले के केलवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर पुरानी रंजिश में भाजपा नेता श्यामबाबू राठौर पर हमला हुआ था. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने उप प्रधान कौशल राठौर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूर्व में 13 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, उप प्रधान राठौर सहित चार आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

थाना अधिकारी छाजू सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को विश्वकर्मा तिराहे पर उप प्रधान कौशल किशोर राठौर के साथ आए कुल 13 आरोपियों ने फरियादी श्याम बाबू राठौर और उनके पुत्र नरेश राठौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था, जिसके बाद दोनों बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद आरोपीगण मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने पूर्व में 13 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

वहीं, उप प्रधान राठौर सहित चार आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसपी राजकुमार चौधरी, डीएसपी हेमंत कुमार गौतम के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया. सोमवार को प्रधान कौशल किशोर राठौर, उमेश राठौर निवासी केलवाड़ा, महिपाल सिंह जाट निवासी भंवरगढ़ और राजेंद्र कुमार राठौर निवासी खिरिया को भंवरगढ़ कस्बे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन्हें कागजी कार्रवाई के बाद शाहबाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया.

पढ़ें : मां गई बाजार, पीछे से पड़ोसी ने घर पर अकेली नाबालिग को दबोचा, चीखने पर हुआ फरार

इधर, कांस्टेबल को कुचलने का कार चालक ने किया प्रयास : मांगरोल थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित पालेश्वर नाके पर एक बोलेरो चालक ने नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास किया. पुलिस ने करीब 7 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया. इस दौरान बदमाश ने बोलेरो से दो बार पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, इसके बाद बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्ट्या पुलिस खनन माफिया के एंगल से जांच कर रही है.

थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे बालेश्वर नाका पर पांच पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान मांगरोल की तरफ से आ रही एमपी 31 नंबर की बोलेरो कार को कांस्टेबल मनोज कुमार ने रोकने का इशारा किया. इस पर चालक ने कांस्टेबल को कुचलने के लिए बोलेरो की रफ्तार बढ़ा दी. स्थिति को भांपकर कांस्टेबल मनोज ने सड़क से नीचे कूद कर जान बचाई. गड्ढे में गिरने के कारण उन्हें चोटें भी आई हैं.

इस बीच चालक कार को तेज रफ्तार में भगाकर फरार हो गया. आनन-फानन में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस कर्मियों ने पुलिस जीप से बोलेरो कार का पीछा किया. पुलिस जीप ने तेज गति में आगे निकलने का प्रयास किया तो कार चालक ने दो बार पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. करीब 10 मिनट में 7 किलोमीटर पीछा करने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी. आगे अंधेरा अधिक हो जाने के कारण वह फरार हो गया. इसके बाद मध्य प्रदेश बॉर्डर आने से पुलिस वापस लौट आई. बोलेरो में एक ही व्यक्ति सवार बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.