ETV Bharat / state

छबड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ का फ्लैग मार्च

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:28 PM IST

छबड़ा में आगजनी और हिंसा की घटना को लेकर लागू हुए कर्फ्यू में सात घंटे की ढील दी गई है. इस दौरान बाजार में भारी संख्या में भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इस बीच सुरक्षा को लेकर एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृव में एसटीएफ और पुलिस जवानों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किए.

Chhabra news, Flag march of police
छबड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ का फ्लैग मार्च

छबड़ा (बारां). आगजनी और हिंसा की घटना के बाद आज कर्फ्यू में 7 घण्टे की ढील के दौरान बाजारों में खरीददारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ी. सम्पूर्ण बाजार जहां गुलजार रहे, वहीं बाजारों में कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी. इस दौरान एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृव में एसटीएफ और पुलिस जवानों द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च किया किया गया. बाजारों में खरीददारी के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस की लगातार गश्त जारी है.

छबड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ का फ्लैग मार्च

छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि बीती रात्रि को भी 3 आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि अन्य फरार दंगाइयों की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की टीमें भेजी गई है. फिर भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो पुलिस और जिला और प्रशासन द्वारा उनकी सम्पत्तियों को सीज कर नीलाम की जाएगी.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ः पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के बाद बदमाश ने कर्मचारी से लूटे 67 हजार रुपए, घटना CCTV में कैद

विधायक प्रताप सिंह सिंधवी ने भी उक्त घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दोषी लोगो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. विधायक सिंधवी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में दी जा रही दबिशों से कुछ गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ग्रामीणों में डर था. उन्होंने गांव का दौरा कर अधिकारियों से बात की है कि दोषी लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करें. साथ ही निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.