ETV Bharat / state

परवन सिंचाई परियोजना के काम की गति बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 9:23 PM IST

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बारां में नहरी किसान संघर्ष समिति ने परवन सिंचाई परियोजना के काम की गति को बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

बारां. लगातार 2004 से संघर्षरत नहरी किसान संघर्ष समिति के संयोजक पवन यादव के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने बारां शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों ने रैली निकालकर हाड़ौती की जीवन दायिनी कही जाने वाली परवन सिंचाई परियोजना के काम की गति बढ़ाने की मांग की. जिले भर के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर बारां पहुंचे. वहीं, सब्जी मंडी में एकत्रित होकर वहां से रैली के रूप में शहर में होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और परवन सिंचाई परियोजना के काम की गति बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली: इस दौरान नहरी किसान संघर्ष समिति के संयोजक पवन यादव ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार परियोजना हेतु संघर्ष किया जा रहा है. संयोजन पवन यादव ने बताया कि साल 2004 में इसका सर्वे हुआ हमने 2011 में भूख हड़ताल की उसके बाद 2013 में धरना प्रदर्शन किया. काफी कड़े संघर्षों के बाद 2013 में यह परियोजना स्वीकृत हुई और शिलान्यास हुआ.

पढ़ें:ईआरसीपी मुद्दे को लेकर किसानों का धरना, जिले के बांधों को डीपीआर में जोड़ने की मांग

उन्होंने बताया कि जब से परियोजना का शिलान्यास हुआ है बीते 10 सालों में दो सरकारें बदल गई मगर सभी ने परवन के नाम पर सिर्फ राजनीति की और अभी भी परवन सिंचाई परियोजना का काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजना और लगातार किसान घाटे में जा रहा हैं. हमारे नलकूपों में पानी नहीं है किसान को बेसब्री से परवन की नहर का इंतजार है. मगर बीती दोनों सरकारें भी उक्त परियोजना को पूरा नहीं कर पाई है. 21 नवंबर को अंता आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद परवन परियोजना का काम गति पकड़ेगा. पवन यादव ने कहा कि हमने आज यहां ध्यान आकर्षण सत्याग्रह के तहत ट्रैक्टर रैली निकालकर नए मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया है. हम सब किसानों की मांग है की परवन परियोजना के काम की गति को बढ़ाया जाए और जल्दी से जल्दी परियोजना का काम पूरा करके किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.