ETV Bharat / state

बारां में बाइक साइड करने को लेकर विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 6 लोग हिरासत में

author img

By

Published : May 20, 2023, 4:33 PM IST

बारां में शुक्रवार देर रात दो गुटों में बाइक साइड करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां हालत अधिक बिगड़ने पर दोनों को कोटा रेफर कर (Deadly attack on two youths in Baran) दिया गया.

Deadly attack on two youths in Baran
Deadly attack on two youths in Baran

दो युवकों पर जानलेवा हमला

बारां. जिले के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार देर रात दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया. इस पर एक गुट के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा था. साथ ही उन पर चाकू से वार किए गए. ऐसे में गंभीर घायल अवस्था में उन्हें बारां अस्पताल लाया गया, जहां हालत अधिक खराब होने पर दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया. पूरा मामला दो समुदाय को लेकर था.

दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर अस्पताल पहुंचे. साथ ही घटनास्थल पर भी लोगों की भीड़ लग गई. ऐसे में एहतियातन मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. साथ ही एक पक्ष के 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये पूरा विवाद बाइक साइड करने को लेकर शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ में 6 घंटे में चाकूबाजी की दो वारदात, नाबालिग की हालात नाजुक

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा और कोतवाली थानाधिकारी राजेश खटाना भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसपी चौधरी जिला अस्पताल भी पहुंचकर घायल युवकों के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली.

इधर, एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मंडोला वार्ड तैलियान चौक पर मोटरसाइकिल साइड करने को लेकर दो युवकों की आपस में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में महबूब और इरफान घायल हो गए. इनमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.