Road accident in Baran: पानी के खड़े टैंकर से टकराई कांग्रेस पार्षद की बाइक, दर्दनाक मौत

Road accident in Baran: पानी के खड़े टैंकर से टकराई कांग्रेस पार्षद की बाइक, दर्दनाक मौत
बारां जिले के अंता में कोटा-बारां रोड पर खड़े पानी के टैंकर से टकरा जाने से बाइक सवार कांग्रेस पार्षद की दर्दनाक मौत हो (congress councillor death in road accident in Baran) गई. मृतक वार्ड नम्बर 3 से कांग्रेसी पार्षद है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
अंता (बारां). कोटा-बारां रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने बुधवार को खड़े पानी के टैंकर से बाइक टकराने से वार्ड नम्बर 3 के कोंग्रेसी पार्षद की दर्दनाक मौत हो (congress councillor death in road accident in Baran) गई.
पुलिस एएसआई इस्लाम खां ने बताया कि बम्बोरी निवासी कांग्रेसी पार्षद राम दयाल रैगर की पंजाब नेशनल बैंक के सामने पानी के टैंकर से टकरा जाने से मौत हो (bike bike collided with water tanker in Baran) गई. घायल पार्षद को अंता अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. कांग्रेसी पार्षद की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें: SUV overturned in Barmer: टायर फटने से एसयूवी पलटी, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, 8 लोग घायल
