ETV Bharat / state

छबड़ा में उपद्रव: हालात नियंत्रण में, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डाला डेरा

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:03 PM IST

छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. सोमवार को छबड़ा में दूसरे दिन हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.

Rajasthan News,  Chhabra latest news
हालात नियंत्रण में

छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई. घटना के बाद छबड़ा में जमकर बवाल हुआ. चाकूबाजी की घटना से उपजे तनाव और आगजनी की घटना के बाद सोमवार को छबड़ा में दूसरे दिन हालात पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.

हालात नियंत्रण में

पढ़ें- बारां: मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल

बता दें, जयपुर एडीजी श्रीनिवास जंगा, आईजी, डीआईजी, बारां कलेक्टर और एसपी छबड़ा में पड़ाव डाले हुए हैं. वहीं, अग्रिम आदेश तक छबड़ा में कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही एसटीएफ और आरएसी की बटालियन कस्बे में फ्लैग मार्च कर रही है. छबड़ा कस्बा पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में तब्दील है. कस्बे में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

एडीजी जंगा भारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने भी सोमवार को छबड़ा पहुंचकर उच्चाधिकारियों से घटना को लेकर वार्ता की है. साथ ही उन्होंने घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तर पर न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार बताया.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

जानकारी के अनुसार घटना के बाद से क्षेत्र में धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. मामले में पुलिस ने अब तक 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में पीड़ित पक्ष के लोग मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.