ETV Bharat / state

बारांः विधायक सिंघवी ने अतिवृष्टि प्रभावित किसानों की सुनी पीड़ा

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:55 AM IST

बारां जिले के छीपाबड़ौद उपखंड में विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने शनिवार को कस्बे में पंहुचकर अतिवृष्टि प्रभावित किसानों की पीड़ा सुनी और सरकार से किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि बारिश के कारण किसानों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

MLA Singhvi listened to the suffering of farmers, baran news, बारां न्यूज

छीपाबड़ौद (बारां). ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई करने पंहुचे विधायक सिंघवी ने किसानों की पीड़ा सुनी. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

विधायक सिंघवी ने सुनी किसानों की पीड़ा

मदद की आस में पहुंचे किसानों को सिंघवी ने भरोसा दिलाते हुए सरकार से मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जब कोटा जिले में मुआवजा जल्दी बंट सकता है, तो फिर बारां जिले के गांवों में क्यों नहीं. उन्होंने मांग की के किसानों को राहत दशहरे से पूर्व ही दी जाए, ताकि समय पर रबी की बुवाई की तैयारिंयां कर सके.

पढ़ेंः बारां में जान जोखिम में डाल नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

जनसुनवाई के दौरान रेगर बस्ती के लोगों ने भी पंहुचकर पेयजल की सालों पुरानी समस्या बताई. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि सालों से उनके मोहल्लों में नलों का पानी नहीं पहुंच रहा है. लोगों को इधर उधर भटकना पड रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. लोगों ने बताया कि विभाग ने मोहल्ले के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु तो करवाया, लेकिन बीच में ही छोड दिया. जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं. सालरखो गांव के लोगों ने भी गांव की सड़क नहीं होने की परेशानी को दूर करने की मांग की.

पढ़ेंः बारां में न्यू पेंशन योजना को लेकर सेमिनार का आयोजन

विधायक ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम पूरा नहीं हो पाया. इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा कस्बे की बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर मिली शिकायत पर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर सुधार के निर्देश दिए.

Intro:बारां जिले के छीपाबडौद में विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने शनिवार को कस्बे में पंहुचकर अतिवृष्टि प्रभावित किसानों की पीडा सुनी तथा सरकार से किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की।
Body:
छीपाबडौद(बारां) ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई करने पंहुचे विधायक सिंघवी को किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया। जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।मदद की आस में पहुंचे किसानों को सिंघवी ने भरोसा दिलाते हुए सरकार से मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने की मांग की । उन्होने बताया कि जब कोटा जिले में मुआवजा जल्दी बंट सकता है तो फिर बारां जिले के गांवों में क्यों नही। उन्होने मांग की कि किसानों को राहत दशहरे से पूर्व ही दी जाए ताकि समय पर रबी की बुवाई की तैयारिंयां कर सके। इस दौरान सालरखो के एक किसान ने अतिवृष्टि के कारण खेत में खडी मक्का के भुटटों में अंकुरित कुए दानों को लाकर भी खराबे की स्थिति से अवगत कराया

जनसुनवाई के दौरान रेगर बस्ती के लोगों ने भी पंहुचकर पेयजल की सालों पुरानी समस्या बताई। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि सालों से उनके मोहल्लों में नलों का पानी नही पंहूच रहा है। लोगों को इधर उधर भटकना पड रहा है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा। लोगों ने बताया कि विभाग ने मोहल्ले के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु तो करवाया लेकिन बीच में ही छोड दिया। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान है। सालरखो गांव के लोगों ने भी गांव की सडक नही होने की परेशानी को दूर करने की मांग की। Conclusion:विधायक ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम पूरा नही हो पाया। इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा कस्बे की बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर मिली शिकायत पर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर सुधार के निर्देश दिए। साथ ही दीवाली से पहले क्षैत्र की बदहाल सडकों की मरम्मत कराने की भी मांग की ।
बाइट - विधायक प्रताप सिंह सिंघवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.