ETV Bharat / state

बारां: शहर में लगा जाम, घंटों तक फंसी रही एंबुलेंस

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:33 AM IST

बारां शहर रोड पर अचानक जाम लग गया. इसके कारण बारां की दो एंबुलेंस जाम में फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से निकला गया, लेकिन शहर में लंबे समय तक जाम लगा रहा.

baran news, jam in baran city, ambulance stuck
जाम में घंटे तक फंसी रही एंबुलेंस

शाहबाद (बारां). बारां शहर रोड पर अचानक जाम लग गया. जाम लगने के कारण बारां की दो एंबुलेंस जाम में फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से निकला गया, लेकिन लंबे समय तक जाम लगा रहा. त्योहारी सीजन गति पकड़ने से शहर में वाहनों की रेलम पेल बढ़ रही है. लोग यहां-वहां बेतरतीब वाहन खड़े कर रहे हैं. दुकानों के आगे रोड पर ही महान पर किए जा रहे हैं, इससे सामान्य यातायात व्यवस्था खासी बाधित हो रही है. हालांकि यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वह अक्सर उनके निर्धारित प्वाइंट तक ही सीमित रहते हैं. त्योहारी सीजन के दौरान भी व्यस्त रहने वाले इंदिरा मार्केट सदर बाजार जैसे तंग बाजारों से यातायात पुलिस नदारद रहती है.

नगर परिषद को नहीं है समस्या की परवाह

बाराशहर में आवागमन सुचारू रखने के लिए नगर परिषद की ओर से भी सहयोग करने में उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. रोड पर बैठे रहने वाले मवेशियों को नहीं हटाया जा रहा है. इससे भी आवागमन बाधित हो रहा है. सब्जी मंडी में नगर परिषद की ओर से निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की हुई है, लेकिन भान नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा वाहन पार्क कराने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे सब्जी मंडी चौराहा पर जाम रहता है. यहां नजदीक ही कोतवाली थाना इंदिरा मार्केट सत्संग भवन चौमुखा बाजार सराफा बाजार की ओर से आने जाने वाले वाहनों का दबाव रहता है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO

पूर्व में सब्जी मंडी चौराहे पर जवान तैनात रहता था, लेकिन कई दिनों से पुलिस की व्यवस्था बंद है. शहर के प्रताप चौक चार मूर्ति चौराहा कोटा रोड आर ओ बी रोड खजूर पुरा दीनदयाल पार्क झालावार रोड रेलवे फाटक अंबेडकर सर्किल चौराहा कॉलेज चौराहा आदि पर यातायात पुलिस के प्रमुख प्वाइंट है या जवान तैनात रहते हैं, लेकिन एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट के बीच दुकानों और बैंक कार्यालय आदि के सामने रोड पर खड़े होने वाले भाइयों को प्रभावी ढंग से हटाने पर जोर नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रताप चौक से इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी चौराहा से सदर बाजार होते हुए पुराना थाना टाउन पुलिस चौकी के तंग बाजारों में रहती है. यातायात को लेकर यहां की मार्केट एसोसिएशन को भी और सक्रिय होने की जरूरत है.

ताकि ना हो परेशानी

आम दिनों में तो बाजारों में भीड़ कम रहती है. आवागमन भी सामान रहता है. कभी जाम के हालात बनते हैं, तो पुलिस की थोड़ी सी सक्रियता से ही यातायात सुगम हो जाता है, लेकिन वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ पुलिस को और अधिक प्रभावी ढंग से व्यवस्था बनाने की आवश्यकता रहती है. त्योहारी सीजन के दिनों में संबंधित जिम्मेदारों की ओर से विशेष कार्ययोजना बनाकर शहर की व्यवस्था को सुगम बनाने की जरूरत है. इसमें शहर के व्यापारी समेत वाहन सवारों को भी सहयोग करना चाहिए. इससे आवागमन सहज बना रहे तथा आमजन के साथ व्यापारी व ग्राहकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन की आग: गहलोत सरकार गुर्जर बाहुल्य जिलों में रासुका लगाने की तैयारी में

बारां शहर रोड पर अचानक जाम लग गया. जाम लगने के कारण बारां की दो एंबुलेंस जाम में फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से निकला गया, लेकिन लंबे समय तक जाम लगा रहा. जैसे ही पुलिस कर्मियों को जाम की सूचना मिली तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. अथक प्रयास और कड़ी मेहनत के बाद जाम को खुलवाया गया. बारां शहर में आए दिन जाम के हालात बने रहते है, जिससे आम जन और वाहन चालकों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. जिसके चलते हुए बारां जिले के आसपास के ग्रामीण खरीदारी करने के लिए बारां जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में वाहनों का दबाव बन रहा है और बारां शहर में बेतरीके से खड़े वाहनों की वजह से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.