ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, 78 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:42 AM IST

बारां के छबड़ा में उदयपुर के आबकारी आयुक्त के निर्देशों की पालना में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार देर रात बिलासगढ़ और चंदनहेड़ा में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान 78 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई. साथ ही 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Chhabra Baran News, अवैध हथकढ़ शराब
बारां के छबड़ा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

छबड़ा (बारां). जिले में उदयपुर के आबकारी आयुक्त के निर्देशों की पालना में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लगातार कार्रवाई किए जाने हडकंप मचा हुआ है. वहीं, गुरुवार देर रात बिलासगढ़ और चंदनहेड़ा में छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक मकान में दबिश की. इस दौरान करीब 1500 लीटर अवैध वॉश को नष्ट किया गया. इस दौरान 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर मौके से कुल 78 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई. साथ ही 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Chhabra Baran News, अवैध हथकढ़ शराब
बारां के छबड़ा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई

पढ़ें: जयपुर: रंगे हाथों 5 जुआरी गिरफ्तार, अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ भी कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले दिनों केलवाड़ा थाना इलाके के चन्दनहेड़ा गांव में आबकारी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करी थी. इस दौरान ग्रामीणों और अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों ने आबकारी दल पर पथराव कर दिया गया था. इसमें आबकारी निरीक्षक उमेश गुप्ता और कई सिपाही घायल हुए थे. इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को एक बार फिर से केलवाड़ा थाना इलाके के चन्दनहेड़ा गांव में जिला आबकारी अधिकारी तपेश कुमार जैन के नेतृव में कार्रवाई की गई.

Chhabra Baran News, अवैध हथकढ़ शराब
बारां के छबड़ा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी

पढ़ें: गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण: 1 फरवरी को 19 आरोपियों को कोर्ट में दोबारा किया जाएगा पेश

चन्दनहेड़ा गांव में 60 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 5 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही मौके से करीब 1000 लीटर वॉश नष्ट किया गया. इसके अलावा खेतों में फसलों के बीच काफी प्रयास के बाद शराब की बरामद की गई. जिला आबकारी अधिकारी तपेश जेन ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.