ETV Bharat / state

Accident In Baran: ओवरटेक करते समय कार पलटी, 2 की मौत 2 घायल

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:59 PM IST

Accident In Baran
ओवरटेक करते समय कार पलटी

छबड़ा उपखण्ड मुख्यालय के बापचा थाना क्षेत्र के घटा घाटी गांव के पास ओवरटेक करते समय कार पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई (Accident In Baran). कार सवार अन्य 2 गंभीर घायल हो गए जिन्हे कोटा रेफर किया गया है.

बारां. छबड़ा उपखण्ड मुख्यालय के बापचा थाना क्षेत्र के घटा घाटी गांव के पास ओवरटेक करते समय कार पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई (Accident In Baran). कार सवार अन्य 2 गंभीर घायल हो गए जिन्हे कोटा रेफर किया गया है. वहीं मृतकों के शवों को छबड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. दोनों मृतक छबड़ा निवासी बताए जा रहे हैं.

बापचा थाने के एसआई रामवतार ने बताया कि कार सवार 4 लोग राहुल शर्मा पुत्र ओमप्रकाश खाती निवासी संजय कॉलोनी छबड़ा, विशाल शर्मा पुत्र रामबाबू निवासी बाहरी, पंकज धींगरा पुत्र नरेंद्र, शाहिद पुत्र शहीद छबड़ा से गुना शादी में गए थे. देर रात वापस लौट रहे थे. 12 बजे के लगभग पहाड़ी के घूम पर तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. चारों के गंभीर चोट आई.

पढ़ें-Accident in Baran: नगर पालिका की कचरा गाड़ी ने मासूम को रौंदा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां राहुल शर्मा की मौत हो गई बाकी 3 लोगों को बारां रेफर किया. इस दौरान विशाल शर्मा की भी मौत हो गई तथा पंकज धींगरा पुत्र नरेंद्र और शाहिद पुत्र शहीद की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें कोटा रेफर किया गया है. लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज धींगरा पुत्र नरेंद्र कार चला रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.