ETV Bharat / state

बारां: आंधी में गिरा 200 साल पुराना इमली का पेड़, एक भैंस सहित 2 ट्रैक्टर चपेट में आए

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:15 PM IST

बारां जिले के अंता में शुक्रवार शाम तेज आंधी के कारण 200 साल पुराना इमली का पेड़ धराशायी हो गया. जिसके नीचे दबने से एक भैंस की कमर टूट गई. वहीं 2 ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए.

बारां की ताजा खबर, बारां में मौसम का हाल, weather report of baran, baran latest news
अंधड़ के कारण इमली का पेड़ धराशाही

अंता (बारां). कस्बे में शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वही दूसरी ओर आंधी की वजह से कई पेड़ धराशायी हो गए. अंता थाने के पीछे बनी कॉलोनी में भी आंधी वजह से 200 साल पुराना इमली का पेड़ जड़ से उखड़ गया. वहीं इस पेड़ के नीचे दबने से एक भैंस की कमर टूट गई.

इतना ही नहीं पास में ही 2 और भैंसे बैठी हुई थी. जो पेड़ के नीचे दबने से बाल-बाल बच गईं. पेड़ इतना विशालकाय था कि पेड़ के नीचे दबने से 2 ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए. जिसमे एक ट्रैक्टर में गेहूं भरा हुआ था. पेड़ की एक टहनी पास स्थित लहसुन के गोदाम पर जा गिरी. ऐसे में गोदाम में बैठे युवकों ने दौड़कर अपनी जान बचाई.

यह भी पढे़ं- राजसमंद: कमरे में रस्सी से लटके मिले दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

इमली के इस पेड़ के पास ही दो तीन मकान भी थे. परन्तु पेड़ मकानों पर नहीं गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया. इस बस्ती में पेड़ गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मदद करके पेड़ की टहनी के नीचे दबी एक भैस को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. लेकिन कमर टूट जाने की वजह से वह खड़ी नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.