ETV Bharat / state

Suicide in Banswara: युवक ने पंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:32 PM IST

बांसवाड़ा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने फांसी का फंदा (suicide in Banswara) लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का खुलास नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने की आत्महत्या
suicide in Banswara

बांसवाड़ा. शहर के यादव मोहल्ले में एक युवक ने सोमवार को अपने घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. 24 वर्षीय हार्दिक यादव प्रतियोगिता परीक्षा (Youth preparing for competition test commits suicide) की तैयारी कर रहा था. आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें-Barmer Student Suicide Case : नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने दो युवकों पर लगाए गम्भीर आरोप...

परिजनों का कहना है कि अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से हार्दिक रात्रि को अपने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो गया था. सुबह जब हार्दिक उठकर नहीं आया तो घर वालों ने आवाज दी. कई बार आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला तो सुबह करीब 9:00 बजे घर वाले ऊपर कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद था. धक्का देने पर कमरे का दरवाजा हल्का सा खुला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए.

पुलिस अधिकारी का बयान

पढ़ें-होशियारपुर दोहरा हत्याकांड-अवैध संबंध में अंधी बहु ने की अपने सास-ससुर की हत्या

राज तलाब चौकी प्रभारी एएसआई सरदार सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह 9:00 बजे सूचना मिली के यादव मोहल्ले में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.