ETV Bharat / state

पाला रोड से हटाए जाने पर भड़कीं महिला सब्जी विक्रेता, उप सभापति का किया घेराव

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:30 PM IST

शहर के व्यस्ततम पाला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद से सब्जी विक्रेता महिलाओं का आक्रोष थमता दिख नहीं रहा है. जिला कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुकी महिलाएं, सोमवार को नगर परिषद जा पहुंची और चेयरमैन कक्ष में उपसभापति को घेर लिया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि महिलाओं का कहना था कि उन्हें हटाने के बाद वहां पर दुकानदारों की गाड़ियां पार्क की जा रही हैं, क्या यह अतिक्रमण नहीं है.

Women surrounded Deputy Chairman, महिलाओं का प्रदर्शन

बांसवाड़ा. शहर के व्यस्ततम पाला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद से सब्जी विक्रेता महिलाओं का आक्रोष थमता दिख नहीं रहा है. जिला कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुकी महिलाएं, सोमवार को नगर परिषद जा पहुंची और चेयरमैन कक्ष में उपसभापति को घेर लिया.

महिलाओं का उप सभापति का घेराव

दरअसल, पाला रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेताओं को हटा दिया गया था. इसके स्थान पर उन्हें पुलिया पर स्थित पार्क में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन महिलाएं पारा रोड पर बैठने पर अड़ी हैं. जिला कलेक्टर से लेकर शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाने के बाद आक्रोशित महिलाएं सोमवार दोपहर बाद नगर परिषद जा पहुंची.

यहां, सभापति कक्ष में उपसभापति महावीर वोरा को देखकर बड़ी संख्या में महिलाएं कक्ष की ओर बढ़ गईं और उपसभापति वोरा को घेर लिया. महिलाओं का कहना था कि उन्हें हटाने के बाद वहां पर दुकानदारों की गाड़ियां पार्क की जा रही हैं, क्या यह अतिक्रमण नहीं है.

यह भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग से जुड़े विधेयक सहित दो विधेयक आज होंगे विधानसभा में पारित

वहीं, उपसभापति ने कहां कि रोड से अतिक्रमण हटाना आवश्यक है, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्हें सब्जी मंडियों में बैठना होगा. लेकिन महिलाएं पारा रोड पर ही बैठने को अड़ी नजर आ रही थीं. करीब एक घंटे तक उपसभापति को वहां से हिलने नहीं दिया. हालांकि, ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए उपसभापति भी कोई आश्वासन नहीं दे पाए. उपसभापति ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए तीन सब्जी मंडियां हैं, जहां पर उन्हें देखना होगा. उन्होंने कहा कि रोड के बीच उनके बैठने से ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती है.

Intro:बांसवाड़ाl शहर के व्यस्ततम पाला रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद से सब्जी विक्रेता महिलाओं का आक्रोष थमता दिख नहीं रहा हैl जिला कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुकी महिलाएं सोमवार को नगर परिषद जा पहुंची और चेयरमैन कक्ष में उपसभापति को घेर लियाl उपसभापति करीब 1 घंटे तक दिल नहीं पाएl


Body:पाला रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेताओं को हटा दिया गया थाl इसके स्थान पर उन्हें पुलिया पर स्थित पार्क में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन महिलाएं पारा रोड पर बैठने पर खड़ी हैl जिला कलेक्टर से लेकर शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाने के बाद आक्रोशित महिलाएं सोमवार दोपहर बाद नगर परिषद जा पहुंचीl यहां सभापति कक्ष में उपसभापति महावीर वोरा को देखकर बड़ी संख्या में महिलाएं कक्ष की ओर बढ़ गई और उपसभापति वोरा को घेर लियाl महिलाओं का कहना था कि उन्हें हटाने के बाद वहां पर दुकानदारों की गाड़ियां पार्क की जा रही हैl पूछा कि क्या यह अतिक्रमण नहीं हैl


Conclusion:महिलाओं के शोरगुल में उपसभापति की आवाज दब कर रह गयीl उपसभापति ने कहां की रोड से अतिक्रमण हटाना आवश्यक है क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैl उन्हें सब्जी मंडियों में बैठना होगाl लेकिन महिलाएं पारा रोड पर ही बैठने को अड़ी नजर आ रही थीl करीब 1 घंटे तक उपसभापति को वहां से हिलने नहीं दिया गया लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए वह भी कोई आश्वासन नहीं दे पाएl कोई परिणाम निकलता नहीं देख कर बाद में महिलाएं वहां से निकल गईl उपसभापति ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए तीन सब्जी मंडियां है जहां पर उन्हें देखना होगाl रोड के बीच उनके बैठने से ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती हैl

बाइट...... महावीर वोरा उपसभापति नगर परिषद बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.