ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में एमपी बॉर्डर पर 5 लाख रुपए की Manganese से भरा ट्रक जब्त

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 3:04 PM IST

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में एमपी बॉर्डर पर 5 लाख रुपए की बेशकिमती मैग्नीज से भरे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि तस्कर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए थे. जब्त 30 टन मैग्नीज की बाजार में कीमत 5 लाख के करीब आंकी जा रही हैं.

कुशलगढ़ न्यूज, kushalgarh news, बांसवाड़ा में मैग्नीज से भरा ट्रक जब्त, Truck full of magnesium seized in Banswara
5 लाख रुपए की मैग्नीज से भरा ट्रक जब्त

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बेशकीमती मैग्नीज की तस्करी का मामला सामने आया हैं. पुलिस की स्पेशल टीम और कुशलगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतिम छोर एमपी बॉर्डर से सटे भैरु पछाड़ घाट पर मैग्नीज से भरा ट्रक जब्त किया.

5 लाख रुपए की मैग्नीज से भरा ट्रक जब्त

हालांकि,भनक लगने पर तस्कर ट्रक छोड़ भाग गए. मैग्नीज कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिम्बामहुड़ी और सज्जनगढ़ क्षेत्र के हैजामाल से तस्करी कर मध्यप्रदेश के मेघनगर ले जाने की आशंका हैं. जब्त 30 टन मैग्नीज की बाजार में कीमत 5 लाख के करीब आंकी जा रही हैं. थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिली की मैग्नीज से भरा ट्रक अवैध तरीके से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा हैं. इस पर डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत, ड़ीएसटी प्रभारी हनुवंतसिंह सिसोदिया की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंः Exclusive: MANREGA में समय पर अपना हिस्सा नहीं दे रहा केंद्र : बामनिया

जहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी नजर आई. तस्कर पहले ही ट्रक छोड़ कर भाग गए थे. ट्रक में भारी मात्रा में मैग्नीज भरी हुई थी. इस पर खनन विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार तस्करों की ट्रक खराब हो गई थी इसी बीच किसी को ट्रक में मैग्नीज भरे होने की भनक लगी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

गौरतलब है कि प्रदेश में एकमात्र मैग्नीज की खदान बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिम्बामहुड़ी, सज्जनगढ़ क्षेत्र में है. कालाखुटा में फिलहाल 10 हेक्टेयर में एक खदान आवंटित हैं. लेकिन इसकी आड़ में कई जगह मैग्नीज का अवैध तरीके से दोहन कर तस्करी की जा रही है.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बेशकीमती मैग्नीज की तस्करी का मामला सामने आया हैं। पुलिस की स्पेशल टीम और कुशलगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सुबह कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतिम छोर एमपी बॉर्डर से सटे भैरुपछाड़ घाट पर मैग्नीज से भरा ट्रक जप्त किया। Body:हालांकि,भनक लगने पर तस्कर ट्रक छोड़ भाग छूटे। मैग्नीज कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिम्बामहुड़ी एवं सज्जनगढ़ क्षेत्र के हैजामाल से तस्करी कर मध्यप्रदेश के मेघनगर ले जाने की आशंका हैं। जब्त 30 टन मैग्नीज की बाजार कीमत 5 लाख के करीब आंकी जा रही हैं। थानाधिकारी हनुवंतसिहं सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिली की मैग्नीज से भरा ट्रक अवैध तरीके से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा हैं। इस पर ड़ीएसपी संदीप सिंह शक्तावत, ड़ीएसटी प्रभारी हनुवंतसिंह सिसोदिया की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी नजर आई तस्कर पहले ही ट्रक छोड़ भाग छूटे थे। ट्रक में भारी मात्रा में मैग्नीज भरी हुई थी। इस पर खान विभाग को इत्तला दी गई। Conclusion:जानकारी अनुसार ट्रक खराब हो गई थी इसी बीच किसी को मैग्नीज भरी होने की भनक लग गई और पुलिस को सूचना दी। गौरतलब है कि प्रदेश में एकमात्र मैग्नीस की खदान बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिम्बामहुड़ी, सज्जनगढ़ क्षेत्र में मैग्नीज खदान हैंं। कालाखुटा में फिलहाल 10 हैक्टेयर में एक खदान आवंटित हैं। लेकिन इसकी आड़ में कई जगह मैग्नीज का अवैध तरीकें से दोहन कर तस्करी की जा रही हैं।

बाइट :- हनुवंतसिहं सिसोदिया, प्रभारी ड़ीएसटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.