ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में एक आशिक को बच्चा चोर समझ कर सैकड़ों लोगों ने दौड़ाकर पीटा

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:07 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 4:36 AM IST

mob beat Crime news ghatol, बच्चा चोर की अफवाह घाटोल

बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में एक युवक को बच्चा चोर बताते हुए भीड़ ने युवक की धुनाई कर दी. भीड़ से बचने के लिए युवक एक घर में छुप गया. करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस को मकान के बाहर भीड़ हटाने के लिए बल का भी प्रयोग करना पड़ा.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक युवक को बच्चा चोर बताकर भीड़ ने युवक की धुनाई कर दी. युवक ने भीड़ से बचने के लिए मनसुख लाल पारसोलिया के मकान में घुस कर खुद को बंद कर लिया. बच्चा चोर की बात सुन घर के बहार हजारो की संख्या में भीड़ जमा हो गई. मकान के बाहर आक्रोशित भीड़ को देख कर मकान मालिक ने अपने परिवार की जान बचाने के लिए घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर तत्काल पुलिस को फोन किया.

बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने युवक की पीटाई कर दी

पढ़ेंः ट्रैफिक रेड सिग्नल: जयपुर वाले हेलमेट पहनते हैं, सीट बेल्ट लगाते हैं...पुलिस भी मुस्तैद, लेकिन 'रियलिटी चेक' में नजर आए कई 'बेफिक्रे' भी...

वहीं पुलिस चौकी से मोके पर महज दो जवान ही पहुंचे जिनके लिए भीड़ पर काबू कर पाना तो दूर वो ही खुद असुरक्षित महसुस करने लगे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना में दी लेकिन उसके बाद भी थाने से मौके पर पुलिस करीब आधे घंटे बाद पहुंची. पुलिस को मकान के बाहर भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर आरोपी युवक को घर से बाहर निकाल कर खमेरा थाना लेकर आ गई.

बता दें कि हजारों की संख्या में जुटी भीड़ के चलते कस्बे में दो किमी लम्बा ट्राफिक लग गया. जिसको संभालने के लिए ख़ुद पुलिस उपाधीक्षक ताराराम बैरवा को मशक्कत करनी पड़ी और वो खुद ही ट्राफिक हटाते नजर आए. वहीं जिस मकान में यूवक छूपा हुआ था उस घर पर लोगो ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. वहीं पुलिस युवक को थाने ले जा रही थी तो जीप के ओर भी लोगो ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

पढ़ेंः जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर... शेरनी 'सुजैन' की मौत

प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला-

पुलिस के हिरासत मे आरोपी पारसोला निवासी प्रकाश मेघवाल ने बताया की बच्चे की मां के साथ उसका प्रेम संबध था. जिससे मिलने प्रकाश गुरुवार देवदा पहुंचा और बच्चे को लंच में स्कूल से उठाकर और उसे उसकी मम्मी को बुलाने भेजा. जब बच्चे की मां ने मिलने के लिए आने से इंकार कर दिया तो आरोपी प्रकाश बच्चे को ही उठाकर नरवाली ले गया और वहां जाकर बच्चे की मां को फोन कर नरवाली बच्चे को लेने बुलाया. बच्चे की मां ने नरवाली नहीं आकर खमेरा मे नरवाली मोड़ पर आने को कहा. प्रकाश महिला के बताए स्थान पर बच्चे को लेकर पहुंचा तो महिला के साथ परिजनों को देख वहां से बाइक से वापस नरवाली की और भागा.

पढ़ेंः आनंद प्रकाश बने उत्तर पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक

महिला और उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा किया तो प्रकाश बच्चे को कोटामंगरी मे रोड पर छोड़ वापस दूसरे रास्ते से घाटोल आ गया. घाटोल के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला और उसके परिजनों ने प्रकाश को पकड़ लिया और बच्चे के बारे मे पूछते हुए धुनाई कर दी. बच्चे के बारे मे पूछताछ करते देख आसपास के लोगों ने प्रकाश को बच्चा चोर समझ लिया. पुलिस ने अपह्रत लड़के को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल अपह्रत लड़के के परिजनों के बयान पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Intro:घाटोल(बांसवाड़ा)-घाटोल कस्बे के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक युवक को बच्चा चोर बताते हुए भीड़ ने युवक की धुनाई कर दी युवक ने भीड़ से बचने के लिए एक मकान में घुस खुद को बंद कर दिया। बच्चा चोर की बात सुन घर के बहार हजारो की संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ पर काबू पाने बुलाना पड़ा 3थानों का जाप्ता|Body:घाटोल कस्बे के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक युवक को बच्चा चोर बताते हुए भीड़ ने युवक की धुनाई कर दी युवक ने भीड़ से बचने के लिए मनसुख लाल पारसोलिया के मकान में घुस खुद को बंद कर दिया। बच्चा चोर की बात सुन घर के बहार हजारो की संख्या में भीड़ जमा हो गई। मकान के बाहर आक्रोशित भीड़ को देखब मकान मालिक ने अपने परिवार की जान बचाने घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर तत्काल पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस चौकी से मोके पर महज दो जवान ही पँहुचे जिनके लिए भीड़ पर काबू करना तो ठीक खुद असुरक्षित महसुस करने लगे जिन्होंने थान में सूचना दी लेकिन करीब आधे घंटे बाद थाने से मोके पर पुलिस पँहुची ।

पुलिस को मकान के बाहर भीड़ हटाने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ की तीतर बितर कर आरोपी युवक को घर से बाहर निकाला और खमेरा थाना लेकर आई।

दो किमी लम्बा जाम- हजारो की सँख्या में जुटी भीड़ के चलते कस्बे में दो किमी लम्बा ट्राफिक लग गया जिसको संभालने के लिए ख़ुद पुलिस उपाधीक्षक ताराराम बैरवा को मशक्कत करनी पड़ी ओर खुद ट्राफिक हटाते नजर आए ।

लोगो ने फेके पत्थर
-लोगो ने जिस मकान में यूवक कैद हुआ उस घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए वही पुलिस युवक को थाने ले जा रही तो जीप की ओर भी लोगो ने पत्थर फेंकने शुरू कर दियाConclusion:प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला
पुलिस की हिरासत मे आरोपी पारसोला निवासी प्रकाश मेघवाल ने बताया की बच्चे की माँ के साथ प्रेम संबध था जिससे मिलने प्रकाश गुरुवार देवदा पहुंच और बच्चे को लंच मे स्कुल से उठाया और बच्चे को उसकी मम्मी को बुलाने भेजा.जब बच्चे की मम्मी ने मिलनेे के लिए आने से इंकार कर दिया तो आरोपी प्रकाश बच्चे को ही उठाकर नरवाली ले गया और वंहा जाकर बच्चे की माँ को फोन कर नरवाली बच्चे को लेने बुलाया.बच्चे की माँ ने नरवाली नहीं आकर खमेरा मे नरवाली मोड़ पर आने को कहा. प्रकाश महिला के बताए स्थान बच्चे को लेकर पहुंचा तो महिला के साथ परिजनों को देख वंहा से बाईक से वापस नरवाली की और भागा. महिला व उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा किया तो प्रकाश बच्चे को कोटामंगरी मे रोड़ पर छोड़ वापस दूसरे रास्ते से घाटोल आ गया.घाटोल के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला व उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा करते हुए पकड़ लिया और बच्चे के बारे मे पूछते हुए धुनाई कर दी|बच्चे के बारे मे पूछताछ करते देख आसपास के लोगो ने प्रकाश को बच्चा चोर समझ लिया|फिलहाल पुलिस ने लडके को परिजनों को सौप दिया है| पूरा मामलाप्रेम प्रसंग का है पूरा मामला

पुलिस की हिरासत मे आरोपी पारसोला निवासी प्रकाश मेघवाल ने बताया की बच्चे की माँ के साथ प्रेम संबध था जिससे मिलने प्रकाश गुरुवार देवदा पहुंच और बच्चे को लंच मे स्कुल से उठाया और बच्चे को उसकी मम्मी को बुलाने भेजा.जब बच्चे की मम्मी ने मिलनेे के लिए आने से इंकार कर दिया तो आरोपी प्रकाश बच्चे को ही उठाकर नरवाली ले गया और वंहा जाकर बच्चे की माँ को फोन कर नरवाली बच्चे को लेने बुलाया.बच्चे की माँ ने नरवाली नहीं आकर खमेरा मे नरवाली मोड़ पर आने को कहा. प्रकाश महिला के बताए स्थान बच्चे को लेकर पहुंचा तो महिला के साथ परिजनों को देख वंहा से बाईक से वापस नरवाली की और भागा. महिला व उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा किया तो प्रकाश बच्चे को कोटामंगरी मे रोड़ पर छोड़ वापस दूसरे रास्ते से घाटोल आ गया.घाटोल के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला व उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा करते हुए पकड़ लिया और बच्चे के बारे मे पूछते हुए धुनाई कर दी|बच्चे के बारे मे पूछताछ करते देख आसपास के लोगो ने प्रकाश को बच्चा चोर समझ लिया|
पुलिस ने अपह्रत लडके को परिजनों सौप दिया है|फिलहाल अपह्रत लडके के परिजनों के बयान पर मामले का खुलासा हों पायेगा|
बाईट-केशिया (परिजन)
Last Updated :Sep 20, 2019, 4:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.