ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मंत्री बामनिया ने किया तालाब का शिलान्यास, 188 लाख की लागत से बनेगा तालाब

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:58 AM IST

बांसवाड़ा में टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और विधायक रमिला खड़िया ने खूंटा गांव में 188 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
टीएडी मंत्री बामनिया ने किया तालाब का शिलान्यास

बांसवाड़ा. टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और विधायक रमिला खड़िया ने कुशलगढ़ क्षेत्र की कोटडा पंचायत के खूंटा गांव में 188 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और विधायक रमिला खड़िया ने तालाब के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया.

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि कांग्रेसी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई और तालाब स्वीकृत किए जाएंगे. विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की तालाब की मांग थी, जो पूरी की. स्वागत पूर्व सरपंच भीमा मईड़ा ने दिया.

यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर में शामिल हुआ बारां का रामगढ़ क्रेटर, 200वें क्रेटर के रूप में मिली मान्यता

बता दें कि सभा को सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर, सज्जनगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लबाना, कुशलगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, पीसीसी सदस्य हंसमुख सेठ, पूर्व चेयरमैन राघवेश चरपोटा,पार्षद रजनीकांत खाब्या, राजकुमार प्रजापत, रमेश तलेसरा आदि ने संबोधित किया. सभा में क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी सरपंच, जनपद, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता संतोष बेरवा, कनिष्ठ अभियंता मोहित खज्जा सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.