ETV Bharat / state

चूहा चुराने के आरोपी को पकड़ा, तो खुला वाहन चोर गिरोह का राज, 6 बाइक जब्त

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:41 PM IST

बांसवाड़ा की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने झाऊ चूहा चुराने के आरोप में एक युवक को (Hedgehog theft case in Banswara) पकड़ा. जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने जो राज उगले, उसे सुन पुलिस हैरान रह गई. आरोपी के माध्यम से एक वाहन चोर गिरोह का पता चला. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक अन्य को गिरफ्तार किया. अब तक 6 बाइक जब्त की जा चुकी है. जबकि गिरोह मेंबर्स ने 30 वाहन चोरी कबूल ली है.

Hedgehog theft opened secrets of vehicle theft gang, police recovered 6 bikes from accused
झाऊ चूहा चुराने के आरोपी को पकड़ा, तो खुला वाहन चोर गिरोह का राज,6 बाइक जब्त

बांसवाड़ा. जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने झाऊ चूहा चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, तो पता चला उसने वाहन चोरी की गैंग बना रखी (Hedgehog theft opened secrets of vehicle theft) है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य साथी का नाम बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक बरामद की जा चुकी है. आरोपियों ने 30 बाइक चुराना कबूल किया है.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मोहित पुत्र देवदास उम्र 19 वर्ष निवासी पाडला बड़खिया सज्जनगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर अभी तक 6 बिना नंबर की बाइक जप्त की गई हैं. इसमें दो गुजरात से और दो कलिंजरा थाना क्षेत्र से चुराई गई थीं. जबकि दो की अभी तक डिटेल नहीं मिली है. वहीं 6 चार पहिया वाहन और 30 बाइक चोरी करना कबूल कर चुका है. गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है.

पढ़ें: Jaipur Murder Mystery: मौत के 3 महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला, मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन!

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र से एक चूहा यानी कि झाऊ चोरी हुआ था. जिसकी रिपोर्ट वन्यजीव अधिनियम में दर्ज की गई थी. इस मामले में 1 दिन पूर्व अरविंद पुत्र बलिया निवासी पाडला को गिरफ्तार किया था. इसी की निशानदेही पर मोहित को पकड़ा है. जब उससे कड़ी पूछताछ की तो चोरियों के राज खुलते चले गए. अभी तक जो रिकॉर्ड निकाला गया है, उसमें उसके खिलाफ दर्ज 20 मामले मिल चुके हैं. इन 20 मामलों में 6 चार पहिया वाहन और 20 बाइक चोरी शामिल है. वहीं करीब 10 बाइक का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ें: Theft in Jaipur: बुलेट में पेट्रोल न होने पर साइकिल चुरा ले गए, फिर पेट्रोल लेकर आए और बुलेट भी ले गए...घटना सीसीटीवी में कैद

मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में सक्रिय: वाहन चोरी वाली यह गैंग मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में सक्रिय थी. हमने अभी तक जो 6 बाइक जब्त की हैं, उनमें किसी पर भी नंबर नहीं हैं. इसलिए अभी भी रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं. वाहन चोरी के मामलों के और खुलासे हो सकते हैं. इसके लिए हमने जिले के सभी थानों, गुजरात व मध्यप्रदेश में भी सूचना भेज दी है. इस मामले में मोहित अरविंद के साथ ही मांगू और भरत शामिल हैं. आरोपियों ने जिस व्यक्ति को चूहा बेचा था, उसकी जानकारी मिल चुकी है. उसकी भी बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.