बांसवाड़ाः मंदिर के फर्श पर सो रहे युवक के बिस्तर में घुसा 7 फीट लंबा कोबरा...घटना सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:11 PM IST

Cobra entered in bed, Banswara news

बांसवाड़ा जिले में स्थित एक मंदिर परिसर में सो रहे युवक के बिस्तर में कोबरा सांप घुस गया. सांप को देख युवक के होश उड़ गए.

बांसवाड़ा. जिले में एक मंदिर परिसर में जमीन पर सो रहे युवक के बिस्तर में कोबरा सांप जा (Cobra entered in bed) घुसा. सांप के बिस्तर में घुसने का एक बारगी गहरी नींद में सो रहे लड़के को एहसास भी नहीं हुआ. लेकिन कुछ देर में उसे लगा कि बिस्तर में कुछ है. इस पर युवक ने जब चादर हटाई तो उसके होश उड़ गए.

बिस्तर में सांप को देखकर युवक घबराते हुए तेजी से भागा. इस बीच सांप ने भी उछाल मारी लेकिन युवक को डसने में नाकाम रहा. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है. बाद में जब युवक ने सीसीटीवी में पूरी घटना देखी तो वह हैरान रह गया. घटना के बाद वायरल हो रहे वीडियो को कुछ लोग आस्था से जोड़ रहे हैं तो कईयों का कहना है कि युवक बाल-बाल बच गया.

युवक के बेड में घुसा कोबरा

यह भी पढ़ें. खेत में घास काट रही थी महिला, अचानक आ गया 10 फीट लंबा अजगर, फिर...

जय उपाध्याय नाम के इस युवक ने जान बचने पर कहा ये महादेव की कृपा है कि मैं बच गया. उसने बताया कि मैं बीते 5 साल से श्रावण महीने में मंदारेश्वर मंदिर में भस्म आरती का श्रृंगार करता हूं. इस कारण मंदिर परिसर में ही सोता हूं. रोजाना की तरह रविवार रात 11 बजे मैं सोने की तैयारी कर रहा था, तभी हमारे सेवक के बच्चे ने बताया कि मैंने झांड़ियों में बड़ा सांप देखा है. मैं मंदिर परिसर में ही फर्श पर चटाई पर चादर लेकर सो गया. जिसके बाद रात 12 बजकर 9 मिनट पर 7 फीट लंबा कोबरा मेरी चादर में घुसा. कोबरा दाहिने पैरों के बीच कुंडली मारकर बैठ गया.

जय का कहना है कि 5 मिनट बाद जैसे ही मैंने दूसरा पैर नीचे रखा तो वह दब गया. जिसके बाद मुझे हलचल महसूस हुई. मैं समझा कि मेंढ़क होगा. पैर हिलाने पर मुझे लगा कि कोई बड़ी चीज है. अचानक घुटने पर कोई चीज चढ़ती महसूस हुई. मैं एकदम से चादर फेंककर खड़ा हो गया. जिसके बाद मैंने देखा कि वहां मेढ़क नहीं कोबरा है. उसने दोबारा मुझपर हमले की कोशिश भी की.

Last Updated :Sep 8, 2021, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.