ETV Bharat / state

Banswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:27 PM IST

Banswara police action, 320 accused arrested in campaign
Banswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर जिले में 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके लिए पुलिस की 52 टीमों ने 278 ठिकानों पर दबिश दी.

पुलिस की 53 टीमों ने अभियान चला 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया

बांसवाड़ा. जिले में पुलिस की 53 टीमों ने अभियान चलाकर कुल 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने अपराधियों के 278 ठिकानों पर दबिश दी.

एसपी अभिजीत सिंह ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी के आदेश पर प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने जिले में 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कुल 53 टीम गठित की गई थीं, जिसमें 229 कार्मिक शामिल किए गए. इसमें पुलिस के जवान और अधिकारी दोनों शामिल थे. इन टीमों ने जिले भर में कार्रवाई करते हुए कुल 278 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें 6 पुराने वारंटी हैं. एनडीपीएस या आबकारी अधिनियम के तहत भी 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 20 हिस्ट्रीशीटर के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ा है. शांति भंग व अन्य छोटे अपराधों में 231 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पढ़ेंः Jaipur Police Action : पुलिस ने 175 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 31 मामले दर्ज

एक ही माह में दूसरी बार चलाया अभियानः बांसवाड़ा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक ही माह में दूसरी बार इस प्रकार का अभियान चलाया है. इससे पहले 2 अप्रैल को पुलिस ने ऐसा ही अभियान चलाया था. तब यह अभियान आईजी के निर्देश पर चलाया गया था. उस समय 848 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. तब 500 पुलिस जवान और अधिकारियों को शामिल कर 100 टीम बनाई गई थी.

Last Updated :Apr 25, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.