बांसवाड़ा में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी आरोपी ने गुरुवार देर रात छोटे भाई पर गैंती से वार कर फरार हो गया परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया वहीं पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही हैबांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के चतरा खूंटा गांव में गुरुवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की गैंती से वार कर हत्या कर दी घटना के बाद से Banswara Murder Case आरोपी फरार है हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि विकेश गरासिया पुत्र हक जी की हत्या उसके बड़े भाई अर्जुन ने की है हत्या का मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है शुक्रवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 1000 बजे सूचना मिली कि चतरा खूंटा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है मौके पर पहुंचे तो पता चला कि विकेश गरासिया की हत्या उसके बड़े भाई अर्जुन ने की है मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार रात में करीब 12 बजे के बाद अर्जुन ने विकेश के सिर पर गैंती मार दी चिल्लाने की आवाज सुनकर Younger Brother Killed in Banswara घरवाले जाग गए तब तक अर्जुन भाग चुका था वहीं घायल विकेश को उपचार के लिए दाहोद ले गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पढ़ें हनुमानगढ़ में साधु की हत्या का खुलासा आरोपी गिरफ्तार जादू टोना विवाद में गई जानछोटा भाई विकेश ही घर चलाता था पुलिस जांच में पता चला है कि विकेश ही खेतीबाड़ी कर घर चलाता था वहीं आरोपी बड़ा भाई अर्जुन बीए बीएड किए हुए है लेकिन उसकी कहीं नौकरी नहीं लग पाई पढ़ा लिखा होने के कारण वह खेत में भी काम करने के लिए नहीं जाता और मजदूरी भी नहीं करता था इस बात को लेकर भी दोनों भाइयों के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती थी बीमार हुआ तो पत्नी को भी पीटा पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अर्जुन ने अपनी पत्नी को भी घटना के 4 दिन पहले बुरी तरह Brother Attacked with pickaxe in Banswara से पीटा था घरवालों ने यह भी बताया है कि बीते कुछ दिनों से अर्जुन बीमार पड़ गया था तब से वो ज्यादा परेशान कर रहा था अर्जुन का स्वभाव भी चिड़चिड़ा होता जा रहा था परिजनों ने बताया कि वे विकेश की जल्द शादी करना चाह रहे थे वहीं थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं हत्या के कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है