ETV Bharat / state

सोयाबीन के फसल में पीलिया रोग से किसान परेशान, सीएम से लगाई गुहार

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:33 AM IST

बांसवाड़ा के बागीदौरा में सोयाबीन की फसलों में पीलिया रोग के प्रकोप से किसान चिंतित हैं. किसानों ने अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र से बागीदौरा उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तीरगर को ज्ञापन दिया.

farmers suffering soybean crop jaundice, बांसवाड़ा न्यूज, मुख्यमंत्री के नाम पत्र

बागीदौरा (बांसवाड़ा). सोयाबीन की फसलों में पीलिया रोग के बढ़ते प्रकोप से किसान चिंतित हैं. किसानों ने अपनी समस्या को लेकर 'मुख्यमंत्री के नाम पत्र' से बागीदौरा उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तीरगर को ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया है कि कृषि विभाग ने समय पर बीज नहीं उपलब्ध करवाई, जिससे किसानों ने बाजार से महंगे बीज खरीद कर बुवाई की.

बांसवाड़ा में सोयाबीन की फसल में पीलिया रोग से किसान परेशान

इतना ही नहीं किसानों का कहना है कि बारिश ने भी किसानों के साथ आंखमिचोली का खेल-खेली है. अब सोयाबीन में पीलिया रोग लग गया है. जो दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच किसान रणछोड़ पाटीदार ने बताया कि अगर इसी तरह यह रोग फैलता गया तो सारी फसल चौपट हो जाएगी. वे भारतीय किसान संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़ें- गाडियों की डिग्गी से मोबाइल चुराने वाली गैंग के 6 चोर गिरफ्तार

पाटीदार ने बताया कि इस मामले में कृषि विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है. विभाग द्वारा जांच के नाम पर केवल लिपापोती की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और प्रशासन ने मिलकर जल्द ही इसका कोई समाधान नहीं निकाला तो किसान को खेत छोड़कर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस दौरान ज्ञापन देने में भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, जिला अध्यक्ष खेमजी पाटीदार, रणछोड़ सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

Intro:सोयाबीन की फसल में पीलिया रोग के लगातार बढ़ने से किसानों के चेहरे मायूस दिख रहे है। कृषि विभाग भी इसकी कोई जांच नही करवा रहा जिससे कि समय रहते किसानों को इससे राहत मिल सकेBody:सोयाबीन की फसलों में पीलिया रोग के बढ़ते प्रकोप से किसान चिंतित दिख रहे है। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बागीदौरा उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तीरगर को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि पहले तो कृषि विभाग द्वारा समय पर बीज उपलब्ध नही करवाने से किसानों ने बाजार से महंगे बीज खरीद कर बुवाई की। जिसके बाद बारिश ने भी किसानों के साथ आंखमिचोली खेली और अब सोयाबीन में पीलिया रोग आ गया है जो कि दिन ओर दिन बढ़ता जा रहा है जिससे कि किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। किसान रणछोड़ पाटीदार ने बताया कि अगर इसी तरह यह रोग फैलता गया तो सारी फसल चौपट हो जाएगी। जिस ओर कृषि विभाग भी ध्यान नही दे रहा है विभाग द्वारा जांच के नाम पर केवल लिपापोती की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि कृषि विभाग व प्रशासन ने मिलकर जल्द ही इसका कोई समाधान नही निकाला तो किसान को खेत छोड़कर सड़को पर आना होगा और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।ज्ञापन देने में भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, जिला अध्यक्ष खेमजी पाटीदार, रणछोड़ सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।Conclusion:भारतीय किसान संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार ने बताई किसानों की समस्या।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.