ETV Bharat / state

आम के आम गुठलियों के भी दाम! बिना खर्च बनेंगे वेटिंग स्टैंड और मिलेगा किराया भी

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:30 PM IST

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news,बांसवाड़ा नगर परिषद, Banswara City council
बनेंगे 28 वेटिंग स्टैंड

बांसवाड़ा में नगर परिषद वेटिंग स्टैंड बनाने जा रही है, जिसके लिए क्षेत्र में 28 वेटिंग स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए निजी फर्म के साथ करार किया गया है.

बांसवाड़ा. आर्थिक तंगी से जूझ रही बांसवाड़ा नगर परिषद शहर में वेटिंग स्टैंड बनाने जा रही है. परिषद ने इसके लिए एक निजी फर्म से करार किया है. इसके तहत न केवल निजी फर्म वेटिंग स्टैंड बनाएगी बल्कि इसके बदले फर्म परिषद को किराए राशि का भुगतान भी करेगी.

बनेंगे 28 वेटिंग स्टैंड...

शहर में मुख्य मार्गों पर यात्रियों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जहां चाहे वहीं ऑटो रिक्शा से लेकर अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है. इससे कई बार जाम लग जाता है तो एक्सीडेंट होने के खतरे भी बढ़ जाते हैं. इसे देखते हुए नगर सरकार ने जमुना पब्लिकेशंस नामक फर्म के साथ यह करार किया गया. इसके अंतर्गत निजी फर्म शहर में प्रमुख मार्गों पर वेटिंग स्टैंड बनाने जा रही है. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें. राज्य निर्वाचन आयोग ने की 32 सामान्य पर्यवेक्षकों की सूची जारी, चुनावी प्रक्रिया पर रखेंगे पैनी नजर

इन मार्गों पर बनेंगे स्टैंड...

शहर के मुख्य मार्गों को इसके दायरे में लिया गया है. शहर के अंदरूनी हिस्सों को छोड़कर खाटू श्याम जी मंदिर से कस्टम मार्ग और मोहन कॉलोनी चौराहा से मार्ग में स्टैंड बनेंगे. वहीं मोहन कॉलोनी चौराहा से ही प्रताप सर्कल और कस्टम चौराहा से कॉलेज मार्ग की ओर इस प्रकार के स्टैंड बनाए जाने का अनुबंध किया गया.

परिषद को मिलेगी राशि...

फर्म द्वारा वेटिंग स्टैंड निर्माण के साथ इसके लिए नगर परिषद को एक निश्चित किराया राशि का भुगतान भी किया जाएगा. इस प्रकार के 28 वेटिंग स्टैंड बनाई जाएगी. हर वेटिंग स्टैंड की एवज में परिषद को प्रतिवर्ष बाकायदा किराया राशि 2 हजार का भुगतान किया जाएगा. निजी फर्म इन स्टैंड का प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन आदि के लिए उपयोग कर सकेगी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल: 90 लाख के केमिकल के अवैध कारोबार का खुलासा, टैंकरों से केमिकल चोरी कर भर देते थे पानी

परिषद के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु के अनुसार जमुना पब्लिकेशंस के साथ किए गए करार के अनुसार फर्म शहर के प्रमुख मार्गों पर इस प्रकार के वेटिंग स्टैंड बनाएगी. उसके लिए प्रतिवर्ष किराए राशि का भुगतान करेगी. वेटिंग स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित करते हुए फर्म को सूची थमा दी है और उसके अनुसार काम भी शुरू कर दिया गया है.

Intro:बांसवाड़ा। आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर परिषद शहर में वेटिंग स्टैंड बनाने जा रही है। परिषद ने इसके लिए एक निजी फर्म से करार किया है। इसके तहत न केवल निजी फर्म वेटिंग स्टैंड बनाएगी बल्कि इसके पेटे परिषद को किराए राशि का भुगतान भी करेगी।


Body: शहर में मुख्य मार्गों पर यात्रियों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में जहां चाहे वही ऑटो रिक्शा से लेकर अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। इससे कई बार जाम लग जाता है तो एक्सीडेंट होने के खतरे भी बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए नगर सरकार द्वारा जमुना पब्लिकेशंस नामक फर्म के साथ यह करार किया गया। इसके अंतर्गत निजी फर्म शहर में प्रमुख मार्गों पर वेटिंग स्टैंड बनाने जा रही है। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।

इन मार्गों पर बनेंगे स्टैंड
शहर में पड़ने वाले मुख्य मार्गों को इसके दायरे में लिया गया है। अंदरूनी हिस्सों को छोड़कर खाटू श्याम जी मंदिर से कस्टम मार्ग और मोहन कॉलोनी चौराहा से कागदी पिकप वही मोहन कॉलोनी चौराहा से ही प्रताप सर्कल तथा कस्टम चौराहा से कॉलेज मार्ग की ओर इस प्रकार के स्टैंड बनाए जाने का अनुबंध किया गया था। फर्म द्वारा इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।


Conclusion:परिषद को मिलेगी राशि

फर्म द्वारा वेटिंग स्टैंड निर्माण के साथ इसके पेटे नगर परिषद को परिषद द्वारा एक निश्चित किराया राशि का भुगतान भी किया जाएगा। इस प्रकार के 28 वेटिंग स्टैंड बनाने का करार किया गया है और हर वेटिंग स्टैंड की एवज में परिषद को प्रतिवर्ष बाकायदा किराया राशि ₹2000 का भुगतान किया जाएगा। निजी फर्म इन स्टैंड का प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन आदि के लिए उपयोग कर सकेगी। परिषद के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु के अनुसार जमुना पब्लिकेशंस के साथ किए गए करार के अनुसार फर्म शहर के प्रमुख मार्गों पर इस प्रकार के वेटिंग स्टैंड बनाएगी और उसके पेटे प्रतिवर्ष किराए राशि का भुगतान करेगी। हमने वेटिंग स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित करते हुए फर्म को सूची थमा दी है और उसके अनुसार काम भी शुरू कर दिया गया है।

बाइट....... मुकेश मधु कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.