ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बेणेश्वर में अखिल भारतीय सालवी बुनकर महासभा का आयोजन, केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव कराने का लिया निर्णय

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:06 PM IST

घाटोल में अखिल भारतीय सालवी बुनकर महासभा संस्थान की संभागीय बैठक मंगलवार को बेणेश्वर धाम पर संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने और सदस्यता बढ़ाने एवं केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.

Ghatol News,  All India Salvi Weavers General Assembly
बुनकर महासभा का हुआ आयोजन

घाटोल (बांसवाड़ा). अखिल भारतीय सालवी बुनकर महासभा संस्थान की संभागीय बैठक मंगलवार को बेणेश्वर धाम पर संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने और सदस्यता बढ़ाने एवं केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.

महासभा के महासचिव एडवोकेट पीआर सालवी ने बताया कि बेणेश्वर में आयोजित संभाग की बैठक में उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले के विभिन्न 12 चौकियों एवं चौखलो के समाज जन शामिल हुए. सालवी ने बताया कि बैठक में मई-जून से संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह तथा दिसंबर माह में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही महासभा की सदस्यता बढ़ाए जाने और आम चुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया.

महासभा के अध्यक्ष हीरालाल सालवी ने कहा कि प्रति वर्ष का एक निश्चित कार्यक्रम तय कर उसका वार्षिक कलेण्डर के अनुरूप विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को प्रकाशित किया जाएगा. महासभा के संरक्षक बृजमोहन पछोला ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ समाज की युवा पीढ़ी को भी मार्गदर्शन की आवश्यकता है. कार्यक्रम में छगन लाल बुनकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर युवा पीढ़ी को नई दिशा की ओर ले जाने की बात कही.

पढ़ें- कौन थे राजा बांसिया भील, जंगल के बीच कैसे बसाया गया बांसवाड़ा ? जानें रोचक इतिहास

इस दौरान सभा में कोदरलाल बुनकर ने समाज के बच्चों के लिए जिला मुख्यालय पर भूमि आवंटन कर बुनकर समाज का छात्रावास निर्माण कराने की बात रखी. कार्यक्रम में ललित कुमार कमाल, जगदीश बाबरिया पूर्व उप जिला मजिस्ट्रेट शंकर लाल सालवी ने भी सभा को संबोधित किया एवं बैठक में आगामी महासभा 6 मार्च को उदयपुर में रखने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.