ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सोमवार को 33 लोग पाए गए Corona संक्रमित

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:36 PM IST

बांसवाड़ा में कोरोना को लेकर हालात विस्फोटक होते दिखाई दे रहे हैं. बीते चार महीने में पहली बार एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सोमवार की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं, इनमें से 10 बांसवाड़ा शहर के हैं.

बांसवाड़ा की खबर  corona report  banswara news  बांसवाड़ा में कोरोना के मामले  corona case in banswara  corona case in rajasthan
बांसवाड़ा में दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले

बांसवाड़ा. कोरोना शहर के साथ-साथ अब गांव की ओर भी तेजी से फैलता नजर आ रहा है. प्रतापपुर क्षेत्र में 18 संदिग्ध रोगी संक्रमित पाए गए. कुल मिलाकर बीते 20 दिन से जिले में रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सोमवार के नए रोगियों के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार कर गई है.

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित करुणा जांच लैब कि सोमवार देर शाम रिपोर्ट जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 10 बांसवाड़ा शहर, 18 प्रतापपुर, एक बागीदौरा और चार सज्जनगढ़ इलाके लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. शहर के नए रोगियों की बैक हिस्ट्री पर नजर डालें तो दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये दोनों ही रक्षाबंधन पर दाहोद रोड पर रहने वाले अपने मामा के घर गए थे. मामा रक्षाबंधन के बाद कुछ लक्षण के आधार पर जांच करवाने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा, बिना स्क्रीनिंग घर पहुंच रहे प्रवासी

उसके बाद उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों के सैंपल लिए गए. एक निजी बैंक के अधिकारी भी पॉजिटिव लिखते हैं. 1 अगस्त को सर्दी खांसी की शिकायत पर एक मेल नर्स को दिखाया था और 8 अगस्त को उनके सैंपल लिए गए. शहर के राती तलाई क्षेत्र में आने वाले एक सरकारी ऑफिस में काम करने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके पति एंबुलेंस चालक के सैंपल लिए गए. रिपोर्ट में एंबुलेंस चालक भी पॉजिटिव निकला.

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ाः कोरोना का खौफ रोडवेज पर भी, निशुल्क यात्रा होने के बाद भी पसरा सन्नाटा

डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि एक कपड़ा मिल में काम करने वाला कर्मचारी 7 अगस्त को मध्य प्रदेश से आया था. उसके बाद से ही कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिस पर जांच कराई गई और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसी प्रकार संक्रमित आया काली डूंगरी स्कूल के शिक्षक के संपर्क में आने वाले खंडू कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. कुल मिलाकर 132 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई, जिनमें से 42 निगेटिव पाए गए.

वहीं 6 रोगी दूसरी बार भी पॉजिटिव आए. 50 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि जो भी नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके परिवार जनों के अलावा कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है और उन्हें सैंपल के लिए लैब बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.