ETV Bharat / state

किसानों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बनाया शहीद स्मारक, योगेन्द्र यादव बोले- देरी महंगी पड़ेगी मोदी सरकार को

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 1:29 PM IST

नए कृषि कानून के विरोध में पिछले तीन महीने से चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मामले में आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में रविवार को शहीद स्मारक बनाने के बाद आज सोमवार को किसान नेता उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की मिट्टी लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

farmer protest in alwar
बहरोड़ शहीद स्मारक पर पहुंचने सैकड़ों किसान नेता

बहरोड़ (अलवर). कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचे स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी जी इस आंदोलन को जितनी जल्दी हो सस्ते में सुलझा दें. जितनी देर करेंगे, उतना महंगा सौदा होगा.

बहरोड़ शहीद स्मारक पर पहुंचने सैकड़ों किसान नेता...

उन्होंने कहा कि इस मिट्टी सत्याग्रह के माध्यम से हजारों गांवो में संदेश पहुंचा है. इस मिट्टी के साथ केंद्र सरकार दगा कर रही है, वो अच्छा नहीं है. बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में हमारा कोई प्रत्याशी नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है, जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा.

yogendra yadav strongly targeted the modi government
शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी...

पढ़ें : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़ा कर दिया शहीद स्मारक, देश के विभिन्न शहरों से आई थी मिट्टी

आपको बता दें कि सरकार के आदेश के बिना रविवार की रात को ही शहीद स्मारक बना दिया था. इस दोरान मेगा पाटकर, पूनम पंडित सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे. इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं.

Last Updated : Apr 5, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.