ETV Bharat / state

Vande Bharat Express train: रेल मंत्री आएंगे जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तारीख व रुट का होगा फैसला

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:54 PM IST

दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल से शुरू हो सकती है. इसके रूट व संचालन तिथि की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर सकते हैं. वे रविवार को जयपुर आएंगे.

Vande Bharat Express train route and inauguration date may be announced by Railway minister
Vande Bharat Express train: रेल मंत्री आएंगे जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तारीख व रुट का होगा फैसला

अलवर. दिल्ली-जयपुर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के रविवार को जयपुर दौरे के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख की घोषणा हो सकती है. वंदे भारत ट्रेन के चलने से देश की राजधानी दिल्ली से राजस्थान सीधा जुड़ जाएगा. जयपुर, अलवर व अजमेर के आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद लोगों का सफर आसान व सुहाना हो जाएगा.

जयपुर से दिल्ली 303 किलोमीटर दूर है. दिल्ली-जयपुर के बीच ट्रेन से सफर करने में अभी 5 से 6 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर आधे समय में पूरा होगा. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाने का फैसला लिया गया है. बुधवार को मेंटिनेंस के चलते इसका संचालन नहीं होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से अलवर में कमर्शल स्टॉपेज तय करके रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है.

पढ़ें: Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

हालांकि, संचालन से पहले स्टॉपेज की समीक्षा कर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रविवार को जयपुर आएंगे. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. इसमें वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो रेल मंत्री ट्रेन के संचालन की तारीख व ट्रेन के रूट की घोषणा कर सकते हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह में ट्रेन के डिब्बे उत्तर पश्चिम रेलवे को मिल जाएंगे. तो अप्रैल माह में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.

पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन का 180 की स्पीड में इसलिए हुआ कोटा में ट्रायल, मिशन रफ्तार में शामिल है ये ट्रैक

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि संभवत ट्रेन का संचालन पालम रेवाड़ी, गुड़गांव और पटौदी रोड, गुड़गांव, अलवर, दौसा रेल मार्ग पर होगा. इस रेलमार्ग पर यात्री भार ज्यादा रहता है. डबल डेकर, शताब्दी व राजधानी सभी बड़ी ट्रेनें इसी मार्ग से होकर संचालित होती हैं. इसलिए रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी इसी रूट पर संचालित करने की तैयारी कर रहा है. वंदे भारत में सफर करने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: रैक मिलते ही दिल्ली-जयपुर के बीच शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, काउंटडाउन शुरू

रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में शताब्दी, राजधानी ट्रेनों की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ही चलाया जाएगा. वंदे भारत एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो अभी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. लेकिन आने वाले समय में इसकी स्पीड 200 किमी प्रति घंटे हो सकती है. ऑटोमेटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस जैसी कई मॉडर्न टेक्नोलोजी इसमें उपलब्ध है.

क्या होगा किराया: रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें भी लगी हुई हैं. जहां तक ट्रेन में सफर के किराए की बात है, तो चेयर कार के लिए किराया 850-950 रुपए के बीच हो सकता है. 1600-1700 रुपए के बीच एक्सक्यूटिव क्लास का किराया हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.