ETV Bharat / state

Wrestlers protest against Union govt : अलवर में पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बांधे तारीफों के पुल

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:43 PM IST

पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी मंत्री पीयूष गोयल ने अलवर में एक पहलवान के घर पर पहुंचकर पहलवानों की तारीफ की. हालांकि पहलवानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. न्यायालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.

पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

अलवर. देश के लिए ओलंपिक व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले पहलवान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में उन पर लाठियां बरसाई गई. तो अब उनका देश भर में विरोध जारी है. एक तरफ केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे है. तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी मंत्री पीयूष गोयल ने अलवर में एक पहलवान के घर पर पहुंचकर पहलवानों की तारीफ की. हालांकि पहलवानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. न्यायालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.

देश में जारी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्र सरकार और उसके मंत्री चुप हैं. हालांकि लंबे समय के विरोध प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पहलवानों से मुलाकात की. लेकिन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर लाठियां बरसाई गई. इस दौरान पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला व गंगा में अपने मेडल विसर्जन के लिए हरिद्वार भी गए. इस पूरे मुद्दे पर देश भर में राजनीति हो रही है. राकेश टिकैत सहित कई नेता समर्थन में उतरे गए हैं. तो वहीं कुछ पहलवानों को नसीहत देते हुए भी नजर आए.

इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के मंत्री चुप हैं. इसी बीच केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर दो दिवसीय दौरे पर अलवर पहुचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार रात को शहर में रेलवे कॉलोनी के पास पहलवान मलखान सिंह के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. पहलवानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर का यह परिवार तीन पुश्तों से पहलवानी कर रहा है. हाल ही में मेडल जीतने वाले भीम पहलवान की तारीफ करते हुए उसका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों पर विशेष ध्यान देते हैं. पहले खिलाड़ियों को अवसर नहीं मिलते थे, लेकिन अब देश में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं होने लगी हैं. खिलाड़ियों को मंच मिलने लगा है. देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई हैं.

पढ़ें मंत्री पीयूष गोयल ने की हनुमान जी के दर्शन, पद्मश्री उषा चौमर से की मुलाकात

देश में चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित जब मंत्री से सवाल पूछे गए तो मंत्री एकदम से उखड़ गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कानून सबके लिए समान है. मामले की जांच चल रही है. जो सही होगा उसको न्याय मिलेगा साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है. सरकार की तरफ से अलग से टीम बनाई गई है. जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जो सच होगा वो देश के सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.