ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:17 PM IST

अलवर के रामगढ़ एरिया में स्थित गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर दो दिन पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे.

चोर गिरफ्तार  ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार  ट्रैक्टर ट्राली चोर  क्राइम इन अलवर  Crime in Alwar  Tractor trolley lifter  Tractor thief arrested  Thief arrested  Alwar news
दो चोर गिरफ्तार...

रामगढ़ (अलवर). गोविंदगढ़ पुलिस ने कस्बे में चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्रॉली सहित दो मुजरिमों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया, 10 मार्च को योगेश कुमार पुत्र भगवान सहाय जाति मीणा निवासी मीणा मोहल्ला गोविंदगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 40 फुट लंबी ट्रॉली. जो कि मेरी बोरिंग के सामने काफी दिन से खड़ी थी, जिसके टायर पंचर हुए थे. रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, जिसके टायरों के निशान सीकरी साइड जाने के मिले हैं.

दो चोर गिरफ्तार...

पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू करते हुए प्रकरण में सीकरी रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा देखकर मुलजिमान के रूट का चार्ट तैयार किया. मुखबिर के द्वारा पड़ताल होने पर 11 मार्च को असलम पुत्र रहमान जाति मेव, निवासी झंझार थाना सीकरी भरतपुर और शौकीन पुत्र मजीद, निवासी झंझार थाना सीकरी को ट्रॉली सहित पकड़ कर मुलजमान को गिरफ्तार कर लिया है. गठित टीम में चंद्रशेखर शर्मा थानाधिकारी गोविंदगढ़, श्यामलाल सहायक उप निरीक्षक, कुंवर सिंह एचसी, अजीत सिंह और मंगलराम मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अलवर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि आरोपियों ने 2 दिन पहले ही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की वारदात को दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.