युवक को ट्रोले ने कुचला, पहिए के नीचे आने से युवक की हुई मौत
Published: Jan 11, 2023, 5:13 PM


युवक को ट्रोले ने कुचला, पहिए के नीचे आने से युवक की हुई मौत
Published: Jan 11, 2023, 5:13 PM
अलवर में नगर सड़क मार्ग पर एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल (Truck crushed bike rider in Alwar) दिया. इस हादसे में मृतक की मौत हो गई. पुलिस वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी है.
अलवर. नगर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज व अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि 33 वर्षीय बाइक सवार युवक ट्रोले के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो (Youth killed in road accident in Alwar) गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई.
कुछ देर बाद घटनास्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे. परिजनों ने शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक राकेश मीणा के परिजनों ने बताया कि राकेश घर से एमआईए स्थित कंपनी में जाने के लिए निकला था. आधे घंटे बाद ही परिजनों को रास्ते में हादसे होने की सूचना मिली. इस पर परिजन मौके पर पहुचे व गंभीर घायल में राकेश को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान राकेश को मृत घोषित कर दिया. मृतक राकेश खुटेटाकला का निवासी था. जो एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.
पढ़ें: नशे में धुत सरकारी डॉक्टर ने हॉस्पिटल में 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौत
राकेश विवाहित था व 4 बच्चों का पिता था. राकेश की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है. ऐसे में बच्चों का जीवन यापन कैसे होगा. घटना के बाद आरोपी आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने की सूचना पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी है. घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से भी जांच पड़ताल की जा रही है.
