अलवर-भरतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Published: Jan 10, 2023, 7:32 PM

अलवर-भरतपुर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Published: Jan 10, 2023, 7:32 PM
अलवर-भरतपुर मार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक (Road Accident on Alwar Bharatpur way) की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया है.
अलवर. जिले के अलवर भरतपुर मार्ग पर मंगलावर को अनियंत्रित ट्रोले की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की (Trolley Collided with Bike in Alwar) मौत हो गई. सूचना पर पहुंची बगड़ तिराया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
बगड़ तिराया थाना अधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि अलवर भरतपुर मार्ग पर (Road Accident on Alwar Bharatpur way) भरतपुर की तफर से आ रहे ट्रोले ने अलवर से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार राकेश मीणा पुत्र कजोड़ीलाल की मौत हो गई. युवक तिलचौथ के व्रत पर अलवर से अपने गांव खूंटेटा कला जा रहा था. इस दौरान भरतपुर की तरफ से आ रहे ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें. Alwar: एक्सीडेंट होने के बाद भी CET परीक्षा देने पहुंची युवती
घटना की सूचना पर पहुंची बगड़ तिराया थाना पुलिस शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचित किया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले युवक राकेश के तीन छोटे बच्चे हैं. इनमें एक बेटी व दो बेटे हैं.
पढ़ें. नशे में धुत कैंटर चालक ने रेलवे फाटक की दूसरी तरफ खड़े स्कूटी सवार को कुचला
नशे में धुत कैंटर चालक ने युवक को कुचला : अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में सोमवार को नशे में धुत कैंटर चालक ने बंद रेलवे फाटक को तोड़कर दूसरी तफर खड़े स्कूटी चालक को कुचल दिया था. जिससे स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कैंटर चालक स्कूटी सवार को कुचल भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर शीतल की पुलिया के पास चालक को पकड़ लिया.
