ETV Bharat / state

टटलू गिरोह ने बनाया हैदराबाद के युवक को शिकार, सोने की नकली ईंट देकर लगाई 5.5 लाख की चपत

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 7:00 PM IST

भिवाड़ी में ठगों ने एक व्यक्ति को साढ़े पांच लाख के नकली सोने की ईंट बेचकर ठग लिया. जिसके बाद पीड़ित ने भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. पुलिस अज्ञात टटलूबाजों की तलाश में जुट गई है.

युवक ठगी का शिकार, अलवर न्यूज, thugs cheated, Bhiwadi news
युवक से ठगी

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में टटलूबाजों ने एक व्यक्ति को 300 ग्राम की नकली सोने की ईंट बेचकर ठग लिया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक से ठगी

भिवाड़ी में एक बार फिर से टटलू गिरोह सक्रिय हो गया है. मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत मटिला का है. हैदराबाद में काम करने वाले उत्तरप्रदेश निवासी अरविंद के पास सोने की ईंट बेचने के लिए फोन आया. जिसके बाद अरविंद कुमार 3 दिसंबर को भिवाड़ी आया. अरविंद टटलूबाज से ईंट का थोड़ा सा हिस्सा सैंपल के तौर पर लेकर चला गया. जिसके बाद उसने दुकान पर सैंपल चेक करवाया तो उसमें 80 प्रतिशत सोने की मात्रा मिली. जिसके बाद वह 10 दिसंबर को दोबारा भिवाड़ी आ गया. उसने साढ़े पांच लाख रुपए देकर करीब 300 ग्राम की नकली सोने की ईंट खरीद ली.

यह भी पढ़ें. अलवरः महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील मैसेज भेजा, आरोपी गिरफ्तार

जब वह घर लौटा तो उसे पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुका है. जिसके बाद उसने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए अज्ञात टटलूबाज की तलाश शुरू कर दी है. टटलू गिरोह की बात करें तो यह अक्सर भरतपुर क्षेत्र में अत्यधिक सक्रिय माना जाता था, लेकिन वहां पुलिस की लगातार सक्रियता से अब यह गिरोह अलवर के एनसीआर क्षेत्र में पैर पसारने लगा है. जिसकी चपेट में भिवाड़ी का क्षेत्र विशेषकर आ रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:एंकर - भिवाडी में एक बार फिर से टटलू गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला भिवाडी के फूलबाग थाना अंतर्गत मटिला का है जहाँ पर हैदराबाद में काम करने वाले उत्तरप्रदेश निवासी अरविंद के पास एक फोन पर सोने की ईंट बेचने के लिए फोन आया। Body:पीड़ित अरविंद कुमार 3 दिसंबर को भिवाडी आया और टटलूबाज से ईंट का थोड़ा सा हिस्सा साथ लेकर चला गया। दुकान पर चैक करवाने पर करीब 80 प्रतिशत सोने की मात्रा होने पर लालच में अरविंद 10 दिसंबर को दुबारा भिवाडी आ गया और साढ़े पांच लाख रुपये देकर करीब 300 ग्राम की नकली सोने की ईंट लेकर चला गया। जब उसे पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुका है तो उसने भिवाडी के फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया। वही पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए अज्ञात टटलू बाज की तलाश शुरू की है। Conclusion:टटलू गिरोह की खासकर बार करे तो यह अक्सर भरतपुर क्षेत्र में अत्यधिक सक्रिये माना जाता था लेकिन पुलिस की लगातार सक्रियता से अब यह गिरोह अब अलवर के एनसीआर क्षेत्र में पैर पसारने लगा है जिसकी चपेट में भिवाड़ी का क्षेत्र विशेषकर आ रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बाईट - राजकुमार हैडकांस्टेबल जांच अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.