ETV Bharat / state

बकरी चोरी करने आए बदमाशों को रोकना युवक को पड़ा भारी, चोरों ने की युवक के सिर पर फायरिंग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 10:50 PM IST

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाश रात में बकरियां चोरी कर उनको पिकअप में भर कर ले जा रहे थे. इस दौरान एक पशुपालक युवक ने उन्हें रोका, तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी. घायल पशुपालक को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है.

Thieves stole goats in Alwar
चोरों ने की युवक के सिर पर फायरिंग

अलवर. लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बोलरो पिकअप में बकरियों को चुराने आये पशु चोरों को ललकारना पशुपालक को भारी पड़ गया. बकरी चोरों ने पशुपालक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया.

थाना अधिकारी श्रीराम मीणा ने बताया कि थाने के निकटवर्ती कनवाड़ा गांव निवासी जमील खां के घर के बाहर लगभग एक दर्जन बकरियां बंधी हुई थी. रात्रि करीब 1:30 बजे एक पिकअप में सवार होकर चोर बकरियों को उसमें भर ले जाने लगे. बकरी पालक जमील खां (25) पुत्र बशीर की आवाज आने पर आंख खुल गई. जिसने चोर आने की आवाज लगा कर चोरों को ललकारा, तो पशु चोर बदमाशों ने युवक जमील पर नजदीक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली जमील के सिर में लगी. जिससे वह जख्मी होकर मौके पर ही गिर पड़ा.

पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध शराब की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने घर पर हमला बोला, वारदात CCTV में कैद

इधर परिजन आनन-फानन में जमील को उपचार के लिये कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. वहीं बाद में जमील को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां से भी उसकी नाजुक हालत देख जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई. लेकिन पशु चोर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. इधर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.