ETV Bharat / state

सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:31 AM IST

बाघों की मौत के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले अलवर के सरिस्का में एक बार फिर से बाघों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यहां बाघ एसटी-6 की तबीयत खराब चल रही है. सरिस्का के अधिकारी लगातार बाघ की मॉनिटरिंग में लगे हैं तो वहीं जयपुर से आए डॉक्टर बाघ का इलाज कर रहे हैं.

sariska tiger st-6, Condition tigers in sariska, alwar news अलवर न्यूज सरिस्का में बाघों की हालत

अलवर. बीते डेढ़ साल के दौरान अलवर के सरिस्का में 4 बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. सरिस्का में अभी 14 बाघ व बाघिन है. इनमें बाघ एसटी-6 की अचानक तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि उसके पैर में कीड़े पड़ गए हैं. एक पर्यटक द्वारा बनाए गए एक वीडियो के माध्यम से सरिस्का प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिली.

सरिस्का में बाघों पर मंडरा रहा खतरा

इस मामले के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया व बाघ की मॉनिटरिंग शुरू की. सरिस्का के कर्मचारी व अधिकारी लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं इस मामले की सूचना उच्च अधिकारी को दी गई. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम जयपुर से अलवर पहुंची व लगातार बाघ का इलाज करने में लगी हुई है. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि अभी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

डॉक्टरों की मंजूरी मिलने के बाद ट्रेंकुलाइज प्रक्रिया की जा सकती है. इस पूरे मामले में सरिस्का प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि, सरिस्का के आला अधिकारी 24 घंटे बाघों की मॉनिटरिंग करने का दावा करते हैं. ऐसे में मॉनिटरिंग करने वाले कर्मचारियों को बाघ के बीमार होने व उसके पैर में कीड़े होने की सूचना कैसे नहीं मिली.

पढ़ें- अलवर: दो पक्षों में झगड़ा, 8 लोग घायल

जानकारों का कहना है कि घायल बाघ की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसकी मौत भी हो सकती है. वहीं सरिस्का क्षेत्र बाघों के लिए असुरक्षित माना जाता रहा है. ऐसे में लगातार सरिस्का प्रशासन द्वारा बाघों की मॉनिटरिंग में लापरवाही की शिकायतें मिलती रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब लगातार बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था.

Intro:अलवर
बाघों की मौत के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले अलवर के सरिस्का में एक बार फिर से बाघों पर संकट मंडराने लगा है। बाघ एसटी6 की तबीयत खराब चल रही है। सरिस्का के अधिकारी लगातार बाघ की मॉनिटरिंग में लगे हैं। तो वहीं जयपुर से आए विशेष डॉक्टर बाघ का इलाज कर रहे हैं।


Body:बीते डेढ़ साल के दौरान अलवर के सरिस्का में चार बाघों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। सरिस्का में अभी 14 बाघ व बाघिन है। इनमें बाघ एसटी6 की अचानक तबियत खराब हो रही है। उसके पैर में कीड़े हो गए हैं। एक पर्यटक द्वारा बनाए गए एक वीडियो के माध्यम से सरिस्का प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिली। इस मामले के बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया व बाघ की मॉनिटरिंग शुरू की गई। सरिस्का के कर्मचारी व अधिकारी लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। तो वहीं मामले की सूचना उच्च अधिकारी को दी गई। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम जयपुर से अलवर पहुंची व लगातार बाघ का इलाज करने में लगी हुई है। सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि अभी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। डॉक्टरों की मंजूरी मिलने के बाद ट्रेंकुल्लास प्रक्रिया की जा सकती है। इस पूरे मामले में सरिस्का प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। क्योंकि सरिस्का के आला अधिकारी 24 घंटे बाघों की मॉनिटरिंग करने का दावा करते हैं। ऐसे में मॉनिटरिंग करने वाले कर्मचारियों को बाघ के बीमार होने व उसके पैर में कीड़े होने की सूचना कैसे नहीं मिली।


Conclusion:हालत में सुधार नहीं हुआ तो बाघ की मौत भी हो सकती है। अगर यह ऐसा होता है तो एक बार फिर से सरिस्का में बाघों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगेंगे। वही सरिस्का क्षेत्र बाघों के लिए खास असुरक्षित माना जाता रहा है। ऐसे में लगातार सरिस्का प्रशासन द्वारा बाघों की मॉनिटरिंग में लापरवाही की शिकायतें मिलती रही है। यह पहला मौका नहीं है जब लगातार बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.