ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में हुई मौत मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 16, 2021, 9:39 AM IST

अलवर के बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीनी विवाद में हुई मौत मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

जमीनी विवाद में मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in death case in ground dispute
जमीनी विवाद में मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मांढ़ण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुई मौत मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से कैम्पर गाड़ी को जब्त किया है.

मांढ़ण थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 8 मई को थाना में एक महिला मनीषा ने अपने पति के साथ पहुंचकर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे सोनू अहीर और मेरे पति का एक खेत में साझेदारी है, जिसमे सोनू जबरदस्ती दीवार बना रहा है, जिसका बटवारा अभी नहीं हुआ है. मना करने पर अपने परिवार में 7-8 लोगों के साथ मिलकर मारपीट की. कुछ समय बाद फिर परतापुर से फोन के जरिए सूचना मिली कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया.

पढ़ें- रिश्तों को मिला बल: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो 420 किलोमीटर बाइक चलाकर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

घटना स्थल पर पहुंचा तो अनिल अहीर घायल अवस्था में मिला, जिसको उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया. जहां पर अनिल की हालात ज्यादा खराब होने पर जयपुर रेफर किया गया. अनिल ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया, जिसको लेकर टीम गठित कर घटना के मुख्य आरोपी सोनू अहीर निवासी परतापुर अपने चाचा अनिल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसको न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.